मिहींपुरवा। प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह व कोतवाल उमाकान्त मिश्रा के कुशल मार्गदर्शन में मोतीपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने बीती रात गश्त से लौटते समय नानपारा लखीमपुर हाईवे मार्ग पर नैनिहा जंगल के पास सोमवार तड़के एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया।
मोतीपुर थानाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने बताया की वे जालिमनगर चौकी इन्चार्ज उदय भान मिश्रा सहित पुलिस टीम के साथ जालिमनगर चौकी की तरफ से वापस आ रहे थे। तभी नानपारा लखीमपुर हाईवे पर नैनिहा जंगल से पहले पेटरहा मोड के पास एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया। तलाशी लेने पर युवक के कब्जे से अवैध देशी तमन्चा व दो जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है।
पूछताछ के दौरान युवक ने बताया कि वो ग्राम राजापुर के मजरा रतहिया का निवासी है। युवक का नाम ननकू पुत्र बाबूराम यादव है। गिरफ्तार युवक वन विभाग का शातिर अपराधी है। बता दें कि आरोपी पर पहले से लगभग आधा दर्जन गम्भीर मुकदमे दर्ज हैं। गिरफ्तार आरोपी को सम्बंधित धाराओं में जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, कोतवाल उमाकान्त मिश्रा, कांस्टेबल तेरस यादव व अरूण कुमार सिंह शामिल रहे।