महराजगंज। यूपी के महराजगंज जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां घरेलू विवाद में पत्नी से परेशान एक पति रोते हुए पुलिस के पास पहुंचा और गुहार लगाई कि ‘साहब मेरी बीवी मुझे बहुत मारती है, मुझे बचा लीजिए।’ जनसुनवाई के दौरान यह मामला सामने आने पर पुलिसकर्मियों सहित वहां मौजूद लोग हैरान रह गए, जबकि पत्नी ने भी पति पर गंभीर आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष ने पति-पत्नी के इस मामले में परिवार परामर्श केंद्र द्वारा काउंसिलिंग कराने की बात कही है।
शनिवार को थाना दिवस में जनसुनवाई में पीड़ित सिंदुरिया थाना क्षेत्र के एक गांव के निवासी रविंद्र अपनी अर्जी लेकर थाने पहुंचा था। वहां उसने बताया, “मेरी पत्नी मुझे रोज गालियां देती है। लाठी डंडे से पीटती है। पीटने के साथ साथ वह मेरे साथ नौकरों जैसा व्यवहार करती है। रोज रोज की लड़ाई से तंग आकर वह अब मैं उससे अलग रहने लगा हूं। इसके बावजूद रोज मुझे धमकाती है। उसके रवैये से मैं काफी परेशान हो चुका हूं। वह मेरी कोई बात नहीं मानती है। हमेशा मेरे ऊपर हावी रहना चाहती है। वह यह सब इसलिए करती है क्योंकि वह दबंग है। सोनवल गांव में वह रोजगार सेवक के पद पर तैनात है।”
रविंद्र ने बताया, “मेरी शादी सोनवल गांव से 15 किमी दूर मटियाहूं की नंदनी से हुई है। हमारी शादी के बीस साल लगभग हाे गए हैं। एक बड़ी बेटी और एक बेटा भी है। 2018 तक सब सही चला। लेकिन जब इसी साल रोजगार सेवक पद पर चयन हो गया तो उसका रवैया बदलने लगा। अभी छह महीने से पहले से उसका रवैया एकदम बदल गया। उसने घर में खाना वगैरह भी बनाने से मना कर दिया। मेरी बुजुर्ग मां काे परेशान करना शुरू कर दिया।”
“यही नहीं बच्चों का भी ख्याल नहीं रखती है। मैं कहता हूं कि कहीं आओ जाओ तो मैं छोड़ दूंगा तो कहती है,’मैं अकेले ही आउंगी जाउंगी। दिन भर फोन पर बात किया करती है।’ जब इसकी शिकायत इनके पिता जी से की तो उन्होंने भी उसे ही सही ठहराया। जो पैसा कमाती हैं। मैं उसे मांगता भी नहीं हूं। मेरी मां कहती है, ‘बेटा अब वह अलग है तो आधी प्रापर्टी तुम्हारे नाम और आधा उसके नाम कर दूंगी।’ सरेआम गांव में वह मुझे गालियां देती है।”
पुलिस ने जब इस मामले में महिला नंदनी से बातचीत की तो उसने बताया, “गांव का एक दलाल मेरे पति को बहका कर जमीन बेचने की साजिश कर रहा है। मैं पति को समझा रही हूं लेकिन वह समझ नहीं रहा है। जमीन बेचने से मना करने पर ही रोज रोज लड़ाई हो रही है। मेरे पति द्वारा मेरे ऊपर लगाए गए आरोप बिल्कुल झूठे हैं। उसे बरगला कर मेरे खिलाफ थाने में झूठी शिकायत दर्ज कराई गई है।”
थानाध्यक्ष रामकृष्ण यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है। पति-पत्नी दोनों को थाने बुलाया गया है, परिवार परामर्श केंद्र में दाेनों की काउंसिलिंग कराते हुए मामले का समाधान किया जाएगा।