बहराइच। हुजूरपुर प्रखंड सभागार में जल जीवन मिशन की कार्यप्रणाली के तहत दो दिवसीय तकनीकी सहायक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसका आयोजन जल निगम बहराइच के विंग्स द्वारा किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हुजूरपुर बीडीओ संदीप सिं ने पंप ऑपरेटर को किट प्रदान कर सम्मानित किया। साथ ही सभी पम्प ऑपरेटर को उनकी जिम्मेदारियों का बोध कराते हुए सम्मानित भी किया। वहीं जल निगम की तरफ़ से डीसी जय प्रकाश यादव ने भी पंप ऑपरेटर को किट देकर सम्मानित किया। डीपीएमयू, सीबी एंड टी पीयूष रंजन शुक्ल द्वारा सभी पंप ऑपरेटर को उनकी भूमिका का बोध करते हुए उत्साह वर्धन किया गया।
इसके अतिरिक्त कार्यक्रम में पिरामल फाउंडेशन से फेलो कृति और शगुफ़्ता ख़ानम भी मौजूद रहे। फेलो कृति ने सभी ऑपरेटर को संबोधित करते हुए अपने परिचय के साथ पिरामल फाउंडेशन की कार्य प्रणाली को भी बताया। साथ ही आगामी दिनों में अपने कार्यक्षेत्र हुजूरपुर में पंप ऑपरेटर्स के साथ मिलकर जल जीवन मिशन के उद्देश्य ‘हर घर नल से जल’ को पहुँचाने के कार्य पर जोर देने की बात कही।
कार्यक्रम में मंच संचालन कार्य द्वारा संपादित हुआ। विंग्स के मुख्य समन्वय मिराज अनवर एवं सक्षम प्रताप सिंह के साथ कार्यक्रम समन्वयक प्रिंस यादव, नीरज, रामपाल एवं रामप्रकाश मौजूद रहे। कार्यक्रम के सुव्यवस्थित संचालन व निर्वहन में हुजूरपुर आई एस ए हेल्पिंग युथ फाउंडेशन का भी पूरा योगदान रहा। इस इसके अतिरिक्त हेल्पिंग युथ फाउंडेशन से टीम लीडर रेवती रमन पाठक, कोऑर्डिनेटर रमेश कुमार मिश्रा, आशीष कुमार मिश्रा, भीमसेन मिश्रा अग्रणी भूमिका में दिखे।