बहराइच। कतर्नियाघाट वन्यजीव विहार में बिछिया- मिहींपुरवा मार्ग पर बुधवार की सुबह बीच सड़क पर तेंदुआ टहलता हुआ नजर आया, जिसे देखकर राहगीर रोमांचित हो उठे। तेंदुए को टहलता देख कार सवार ने लोगों ने अपनी गाड़ी की स्पीड कम कर ली और मोबाइल से वीडियो बनाया।
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग में पीडब्लूडी की रोड पर बाघ और तेंदुआ अक्सर विचरण करते दिख जाते हैं। जंगल से अक्सर बाघ और तेंदुआ निकलकर आसपास के खेतों में पहुंच जाते हैं। कई बार तो ये वन्य जीव आबादी के निकट पहुंचते रहे हैं। बुधवार एक कार सवार लोग बिछिया जा रहे थे। जबकि उधर से बोलेरो सवार लोग मिहींपुरवा की तरफ आ रहे थे। तभी जंगल स्थित मूर्तिहा रेंज में सड़क पर एक तेंदुआ आ गया। तेंदुआ काफी देर तक सड़क पर ही टहलता रहा।
तेंदुए के डर से काफी देर तक सड़क पर आवागमन थमा रहा। कार सवार लोगों ने तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। कुछ मिनट तक सड़क पर टहलने के बाद तेंदुआ जंगल में चला गया, तब लोगों ने राहत की सांस ली।