औरैया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर एरवाकटरा थाना क्षेत्र के उमरैन के पास बहराइच से जयपुर जा रही रोडवेज बस डंपर से जा टकराई। हादसे में चालक समेत 25 यात्री घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया है।
जनपद औरैया के ऐरवाकटरा थाना क्षेत्रांर्गत सोमवार देर रात 12:30 बजे के करीब बहराइच डिपो की बस मील संख्या 136 के सामने आगे चल रहे डंपर में पीछे से जा टकराई। क्कर होते ही बस में सवार यात्रियों में चीख पुकार मच गई। । दुर्घटना की सूचना मिलते ही ऐरवाकटरा थाना से प्रभारी रामसहाय पटेल सिपाहियों के साथ पहुंचे। यात्रियों ने बताया कि रात का वक्त होने की वजह से बस में सवार अधिकांश लोग सो रहे थे। जिस जगह हादसा हुआ वहां पर भी अंधेरा था।
क्षेत्राधिकारी बिधूना महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि करीब 25 यात्री घायल हुए हैं। सात घायलों को उत्तर प्रदेश आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय सैफई रेफर किया गया है। चालक और एक महिला यात्री गंभीर है। थाना प्रभारी रामसहाय पटेल ने बताया कि हादसे के बाद डंपर चालक गाड़ी लेकर भाग गया है।
हादसे में ये लोग हुए घायल
बस में सवार 56 लोगों में चालक शमीम, परिचालक रविशंकर त्रिवेदी निवासी बहराइच, काजल (23) पुत्री बलराम, बेबी सिंह (45) पत्नी बलराम, बलराम (50) पुत्र सालिगराम निवासी हुजूरपुर बहराइच, अमरीश (24) पुत्र बहादुर निवासी नेपाल, ब्रज बहादुर (58) निवासी नेपाल, लक्ष्मी (24) पुत्री विजय पटेल निवासी बड़ोदरा गुजरात, पूरन थापा (55) पुत्र बालाराम थापा निवासी अहमदाबाद, हनोंद्र बहादुर (52) थापा पुत्र धोजे थापा निवासी नेपाल, मजीद (25) पुत्र नान बाबू निवासी श्रावस्ती, अनिल कुमार (30) पुत्र देवतादीन कश्यप निवासी श्रावस्ती, मोहन बहादुर (40) पुत्र नरबहादुर निवासी नेपाल, योगेंद्र यादव (26) पुत्र राम नक्षत्र निवासी बहराइच, मनोज (27) पुत्र लोकेंद्र भाई केजी निवासी अहमदाबाद, अशोक (20) पुत्र राम मनोरथ निवासी बहराइच, प्रेम सिंह (27) पुत्र पद्म सिंह निवासी नेपाल, आसाराम (20) पुत्र परशुराम, अजय कुमार (20) पुत्र रामनरेश निवासी बहराइच, नागर (22) पुत्र नंदाराम निवासी नेपाल, देवंत भंडारी (25) पुत्र नंदाराम, पवन (20) पुत्र शिवनाथ, रामबाबू पुत्र बहलो सिंह, बालकुमारी पत्नी रामबहादुर, निठमत पुत्र गंगाराम, रमेश खत्री पुत्र काशीराम निवासी नेपाल घायल हो गए।