नानपारा (बहराइच)। मिहींपुरवा बाईपास चौराहा से इमामगंज चौराहा जाने वाले मार्ग की पटरियों के किनारे फैले अतिक्रमण के खिलाफ मंगलवार को कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल रहा।
बुलडोजर के साथ पहुंचे पीडब्ल्यूडी के जेई एसके वर्मा, लेखपाल मनीष कुमार व कस्बा इंचार्ज अनुराग प्रताप सिंह ने अतिक्रमण हटवाया। यहाँ सड़क के दोनों पटरियों पर लोगों ने कब्जा कर लिया था। सड़क की पटरियों पर फैले अतिक्रमण के चलते जाम के साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। इसके लिए विभाग की ओर से कई बार नोटिस दिया गया था। इसके बाद भी लोगों ने कब्जा नहीं हटाया।
टीम ने सड़क के दोनों किनारों पर चार मीटर पटरी को अतिक्रमण मुक्त करवाया। लगभग 400 मीटर तक चलाए गये अभियान में पटरी के दोनों किनारों से 50 से अधिक अतिक्रमण हटाए गये। अभियान के दौरान कई लोगों को खुद सामान हटा लिया। अवैध रूप से रखी गईं गुमटियां, दुकानों के बाहर बनाई गई फर्श, सीढ़ी आदि बुलडोजर से ढहा दी गई। कार्रवाई के दौरान भारी फोर्स तैनात रही।
जेई एस के वर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान कई अन्य स्थानों पर भी अतिक्रमण दिखा। इसके चिन्हांकन के लिए सर्वे किया जाएगा। सर्वे के बाद नोटिस जारी किया जाएगा। इसके बाद भी अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो सख्त कार्रवाई होगी। मिहींपुरवा बाईपास, नानपारा मार्ग व चीनी मिल की ओर जाने वाले मार्ग पर भी अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा।