बहराइच। जनपद में मंगलवार को आठवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को बहराइच में भी बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। बहराइच के इंदिरा गांधी स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में हजारों की संख्या में पहुँचे लोगों ने एक साथ योग करके निरोग रहने का सबक लिया। इस मौके पर डीएम एसपी सीडीओ सहित 8 हजार लोगों ने स्टेडियम में योग किया।
जनपद में प्रशासनिक स्तर पर योग दिवस मनाए जाने की बड़े पैमाने पर तैयारी की गई। जिसके तहत इंदिरा गांधी स्टेडियम में बच्चे, युवा, बुजुर्ग, खास और आम लोगो ने एक साथ योग कर निरोग रहने का सबक समाज में फैलाया। इस मौके पर अफसरों ने सूर्य नमस्कार कर उसके फायदे गिनाए। योग प्रशिक्षक ने वृक्षासन, ताड़ासन, त्रिकोणासन, भद्रासन, वज्रासन, शशांकासन, प्राणायाम, कपालभाति, प्राणायाम सहित अन्य योग क्रियाएं कराई गई।
इस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे वन राज्य मंत्री केपी मलिक ने सम्पूर्ण विश्व मे योग को प्रचारित करने और स्वस्थ रहने की परंपरा को आगे बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में आम जनमानस के साथ ही बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और सरकारी कर्मचारियों ने भी प्रतिभाग किया।
पूरे कार्यक्रम का आयोजन बहराइच के जिलाधिकारी डॉ दिनेश चंद्र की अगुवाई में किया गया। उन्होंने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में योग को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध मिली है। और जो पुराना भारत का स्थान था उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी का आभार व्यक्त किया।
दैनिक जीवन में योग अपना कर रहे निरोग- आलोक जिंदल
विधानसभा बलहा में विधायक सरोज सोनकर के प्रतिनिधि आलोक जिंदल की अगुवाई में विकासखंड परिसर मिहींपुरवा में एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में योग के महत्व योग से लाभ पर चर्चा हुई तथा कार्यक्रम में आए हुए सभी लोगों ने योगासन किया। योगाचार्य ने बताया कि योग कोई मर्ज की दवा नहीं है लेकिन यदि आप अपने जीवन में योग को अपनाएंगे तो आपको कभी कोई रोग से परेशानी नहीं आएगी इसलिए समय निकालकर प्रत्येक दिन हर मनुष्य को योग करना चाहिए।
आलोक जिंदल ने कहा कि अपने दैनिक जीवन में योग अपनाकर हम निरोग रह सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतिदिन योग करने वाला व्यक्ति 100 वर्ष की उम्र तक पूर्णता स्वस्थ एवं फिट रहता है। उन्होंने कहा कि विश्व योग दिवस पर यहां से संकल्प लेकर जायेंगे और अपने घर पर प्रत्येक दिन योगाभ्यास करेंगे साथ ही अपने आसपास के लोगों को भी योग करवायेंगे इस अवसर पर योग प्रशिक्षक विजयपाल, पंकज गिरि, राज्य पुरस्कार से सम्मानित एवं गौरैया संरक्षक दिव्यांग मिथिलेश जायसवल, सहायक पंचायत अधिकारी विकास नरेश श्रीवास्तव, राम नारायण मौर्य, शैलेश सिंह, मनीष वर्मा, शाहिद अली, शिवजी पोरवाल, अमित वाल्मीकि, राजेश गोयल, सुधीर पोरवाल, राकेश पोरवाल, अम्बर लाल जायसवाल ,अमित कुमार, मुन्ना लाल जायसवाल, अशोक पोरवाल, सुबाॺ बंगाली, मत्तू त्रिपाठी सहित काफी संख्या में योगाभ्यास में शामिल लोग उपस्थित रहे।
वहीं छात्र संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा किसान पीजी कॉलेज में सामूहिक योगाभ्यास का कार्यक्रम किया गया। जिसमे प्रबंधक समिति सचिव मेजर एस पी सिंह जी, प्रांत खेल गतिविधि प्रमुख पंकज सिंह जी, विभाग संगठन मंत्री अंकुल जी उपस्थित रहे।इसके अलावा जिले के अलग अलग हिस्सों में सामूहिक योग किया। जिसमें तहसील, ब्लॉक, थाना, स्कूल में स्थानीय नागरिकों ने योग दिवस में भाग लिया।
59 वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा द्वारा मनाया गया योग दिवस
59वी वाहिनी सशस्त्र सीमा बल नानपारा के परिसर व वाहिनी के अधीनस्थ सीमा चौकियों में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया गया। कार्यवाहक कमांडेंट वैभव के निर्देशन में वाहिनी के सदस्यों ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया।
कार्यवाहक कमांडेंट ने बताया कि योग हमारे संस्कृति एवं जड़ों से जुड़ा हुआ है यह एक शारीरिक मानसिक और आध्यात्मिक अभ्यास है, जिससे हम अपना स्वास्थ्य व खुशहाल जीवन बना सकते हैं। भारत के साथ आज पूरी दुनिया योग के ताकत को मानती है इसलिए इसे हर साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योगा दिवस के रूप में हम मनाते हैं। इस दौरान शेखर बजाज उप कमांडेंट, डॉ कुलदीप सिंह शेखावत उप कमांडेंट (चिकित्सा) विकास कुमार सिंह उप कमांडेंट (पशु चिकित्सा) निरीक्षक( प्रशासन) बालकृष्ण जायसवाल एवं अन्य अधीनस्थ अधिकारी कार्मिक उपस्थित थे।