लखनऊ। उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मंगलवार को राज्य भर में कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है। आजादी अमृत महोत्सव का यह 75वां वर्ष है इसलिए प्रदेश भर में 75 हजार स्थानों पर योग दिवस मनाने का ऐलान किया गया है।
राजभवन में राज्यपाल आनंदीबेन तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, योगी आदित्यनाथ सरकार के कैबिनेट मंत्री, विधायक, मुख्य सचिव दुर्गाशंकर मिश्रा, डीजीपी देवेन्द्र सिंह चौहान के साथ राज्यपाल सचिवालय तथा मुख्यमंत्री सचिवालय के अधिकारी योग करेंगे। सरकार के 40 मंत्रीगण विभिन्न जिलों में रहेंगे जबकि नोडल अधिकारी भी अपने जिलों में योग करेंगे।
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को ट्वीट भी किया। उन्होंने लिखा कि कल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा। भारतीय मनीषा के आध्यात्मिक प्रसाद ‘योग’ की वैश्विक पटल पर स्वीकार्यता को प्रकट करते अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन इस बार मानवता के लिए योग की थीम पर आधारित होगा। आइए, सभी लोग इसमें सहभागी बनकर इसे सफल बनाएं।
पूरे प्रदेश में 75 हजार स्थानों पर सामूहिक योगाभ्यास में 58 हजार ग्राम पंचायत और 14 हजार नगरीय वार्ड शामिल रहेंगे। राजभवन के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन का सजीव प्रसारण भी किया जाएगा। योगाभ्यास में अतिथियों व राजभवन परिवार के सदस्यों के अतिरिक्त ब्रह्माकुमारी संस्थान, पतंजलि योग संस्थान, दीनदयाल योग संस्थान, हार्ट फुलनेस, ईशा फाउंडेशन, रामकृष्ण मिशन, योग टीचर एसोसिएशन, मोक्षायतन, सूर्यांश आदि संस्थाओं के सदस्य हिस्सा लेंगे।
उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य रामनगरी अयोध्या में योग करेंगे। प्रयागराज के प्रभारी मंत्री डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक के साथ विधायक तथा अधिकारी योग से निरोग रहने का संदेश देंगे। प्रयागराज के त्रिवेणी तट पर करीब आठ हजार लोग एक साथ करेंगे योग। इनको 500 योग शिक्षक 45 मिनट तक कराएंगे योगाभ्यास। इसमें उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, कई कैबिनेट मंत्री, सांसद, विधायक, एमएलसी, विभिन्न विभागों के अधिकारी, समाजसेवी, स्वयं सेवी संगठनों के लोग भी शामिल होंगे।
वाराणसी में भी योग दिवस पर गंगा नदी में अमृत महोत्सव की अलौकिक छटा दिखेगी। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अद्भुत व अकल्पनीय दृश्य देखने को मिलेगा। इसमें आजादी के अमृत महोत्सव की अलौकिक झलक होगी। यहां पर गंगा की लहरों पर तैर रहे 75 बजड़ों पर योगासन किया जाएगा। सभी बजड़े एक-दूसरे से इस तरह बंधे होंगे, जो 75 के अंक जैसा आभास देंगे। इतना ही नहीं, खिड़किया घाट (नमो घाट) पर एक साथ 1,150 लोग योग करेंगे। इसमें 150 जनप्रतिनिधि भी शामिल होंगे। काशी में गंगा के 84 घाटों पर भी योग दिवस से जुड़े विभिन्न आयोजन होंगे। इस दौरान शहर के पार्कों में भी लोगों की जुटान होगी। आदि योगी की नगरी में योग दिवस पर भव्य आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है।
ऐतिहासिक, सांस्कृतिक महत्व स्थलों पर विशेष आयोजन होगा। सारनाथ (वाराणसी) रेजीडेंसी (लखनऊ), अयोध्या, कुशीनगर, फतेहपुर सीकरी (आगरा) और हस्तिनापुर (मेरठ) में केंद्रीय मंत्री मौजूद रहेंगे। इसके अलावा राजभवन (लखनऊ), त्रिवेणी संगम (प्रयागराज), झांसी किला, मथुरा, मां विंध्यवासिनी धाम (मिर्जापुर), गोरखनाथ मंदिर परिसर (गोरखपुर), नैमिषारण्य (सीतापुर), काशी विश्वनाथ धाम (वाराणसी), बिठूर (कानपुर), चित्रकूट, श्रावस्ती और अक्षय वट वाटिका (मुजफ्फरनगर) में भी विशेष आयोजन किया जाएगा।