बहराइच। जनपद में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने शनिवार को सेना भर्ती की अग्निपथ योजना के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है। सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा है। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य को ठगने वाली योजना है।
आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरुण सिंह के नेतृत्व में पार्टी के दर्जनों कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयो ने शनिवार को जिलाधिकारी कार्यालय पहुँचकर प्रधानमंत्री को संबोधित मांगों का ज्ञापन सिटी मजिस्ट्रेट को सौपा। आप के जिला अध्यक्ष अरुण सिंह ने कहा कि आम आदमी पार्टी लगातार चार साल के लिए सेना भर्ती को लेकर आंदोलित है। वो लगातार सड़को पर उतर कर अग्निपथ की वापसी की मांग कर रही है।
अरुण सिंह ने कहा कि सरकार यह सेना भर्ती युवाओं के साथ छलावा है। मात्र चार साल की भर्ती करने के बाद सरकार उन्हें बाहर का रास्ता दिखा देगी और उन जवानो के लिए पेंशन की व्यवस्था भी नही की गई है। उन्होंने कहा की सरकार इसलिए ऐसा कर रही है ताकि उन जवानों को प्राइवेट सेक्टर में भेजा जा सके।
उन्होंने कहा कि सरकार से अपील है कि देश से ठेकेदारी प्रथा को समाप्त करे। सरकारी संपत् तिको बेचना बंद किया जाए, जिससे देश में बेरोजगारी संकट पर रोक लग सके। सरकार की योजना एकदम गलत है यह युवाओं के साथ मजाक और विश्वासघात कर रही है हम इसका विरोध करते हैं।