मिहींपुरवा(बहराइच)। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यावरण, जंतु, उद्ययान तथा जलवायु परिवर्तन स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री डा.अरुण कुमार सक्सेना शनिवार की दोपहर लगभग बारह बजे कतर्नियाघाट पहुंचे। कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के मोतीपुर वन विश्राम गृह पहुंचने पर फिल्ड डायरेक्टर दुधवा संजय पाठक, एपीसीसीएफ प्रोजेक्ट टाइगर कमलेश कुमार, एपीसीसीएफ आईटी विष्णु सिंह तथा डीएफओ आकाशदीप बधावन द्वारा बुके देकर वन मंत्री का स्वागत किया गया।
मोतीपुर वन विश्राम गृह में जलपान के बाद वन मंत्री ने विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक कर कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के संदर्भ में आवश्यक जानकारी प्राप्त की। स्थानीय पत्रकारों से वार्ता के दौरान वन मंत्री अरुण कुमार सक्सेना ने पिछले दिनों वन्यजीवों के हमले में मारे गए लोगों के के प्रति संवेदना व्यक्त की। मानव वन्यजीव संघर्ष को हृदय विदारक बताते हुए रोके जाने के लिए वृहद कार्ययोजना बनाकर हर संभव उपाय किए जाने के बात कहीं।
स्थानीय पत्रकारों के साथ चर्चा के दौरान वन मंत्री ने बताया कि मानव और वन्यजीव संघर्ष रोकने के लिए जंगल के चारों तरफ सोलर तार फेंसिंग कराई जाएगी। जंगल के समीपवर्ती गांव में प्रकाश व्यवस्था के लिए सोलर स्ट्रीट लाइट लगवाए जाएंगे। जंगल के चारों तरफ जंगली जानवरों के मोमेंट वाले क्षेत्र में सोलर फाग लाइट लगाए जाएंगे जो वन्यजीवों के मोमेंट के दौरान स्वता जलेंगे बुझेगे जिससे जानवर पुनः जंगल की तरफ भाग जाएंगे। आबादी के बीचो-बीच पड़ने वाले वन क्षेत्र जो कोर जोन में आते हैं उनकेे बफर जोन परिवर्तन के लिए आवश्यक कार्यवाही किए जाने की बात कही।
वन टांगिया गांव महबूबनगर को राजस्व गांव का दर्जा दिए जाने के संबंध में पूछे जाने पर बताया कि जल्द ही उनको भी सभी की तरह अधिकार प्राप्त होंगे। हम चाहेंगे कि उनके पास भी अपना मकान हो सड़के हो लाइटिंग की अच्छी व्यवस्था हो खेती के लिए कुछ जमीन हो ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए आवश्यक कार्यवाही करेंगे। मोतीपुर वन विश्राम गृह पर लगभग एक घंटा रुकने के बाद वन मंत्री का काफिला दल बल के साथ कतर्नियाघाट के लिए निकल गया।
इस दौरान कुमार वन मंत्री के पर्सनल सेक्रेटरी शुभम कुमार, एफडी संजय पाठक, एपीसीसीएफ प्रोजेक्ट टाइगर कमलेश कुमार, एपीसीसीएफ आईटी विष्णु सिंह, उपजिलाअधिकारी मिहींपुरवा ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, वन क्षेत्राधिकारी महेंद्र मौर्या, वन क्षेत्राधिकारी राम कुमार, वन क्षेत्राधिकारी प्रमोद श्रीवास्तव, मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, स्पेशल टाइगर प्रोटेक्शन फोर्स के जवान सहित वन विभाग का संपूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा ।