बहराइच। जनपद में जुमे की नमाज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। मस्जिदों से लेकर तिराहों-चौराहों पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात रहा। शहर से लेकर कस्बा-देहात तक से किसी भी तरह के विवाद की सूचना नहीं आई है, इससे प्रशासन-पुलिस के अफसरों ने राहत की सांस ली है।
कानपुर में हुए उपद्रव के बाद भारत बंद की अफवाहों की आशंकाओं के बीच बहराइच में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जुमे की नमाज अदा की गई। प्रशासन ने चप्पे-चप्पे पर लोकल इंटेलिजेंस और ड्रोन कैमरे के माध्यम से पूरे शहर पर नजर रखी गई। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी कैसरगंज, जरवल और जरवल रोड क्षेत्र में भ्रमण करते दिखे।
जुमे की नमाज के बाद भी बाजारों और तिराहों-चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। कहीं किसी बात को लेकर टकराव न हो जाए, ऐसे स्थिति से निपटने के लिए जगह-जगह अतिरिक्त फोर्स लगाया गया। शांति कमेटियों का भी सहयोग लिया गया। सोशल मीडिया पर नजर रखने के लिए साइबर सेल सक्रिय रहा।