प्रयागराज। यूपी के कई जिलों में जुमे की नवाज के बाद प्रदर्शन किया जा रहा है। कानपुर के बाद अब प्रयागराज में बवाल हो गया। जुमे की नमाज के बाद पहले नारेबाजी हुई। पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो पथराव शुरू हो गया, आगजनी भी हुई है, पुलिस प्रशासन द्वारा हालात पर नियंत्रण पाने के प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं सीएम योगी ने उपद्रवियों से सख्ती से निपटने के निर्देश दिए हैं।
प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद अटाला इलाके में सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। नारेबाजी करते हुए प्रदर्शनकारियों ने नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सुरक्षाबलों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज किया। जवाब में प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की। पथराव में डीएम, एसएसपी, एडीजी, आईजी घायल हुए हैं और एसपी की गाड़ी टूट गई है। सड़कों पर आगजनी की जा रही है। हालात इतने बिगड़ गए कि एडीजी को बंदूक उठानी पड़ी। अर्धसैनिक बलों के कुछ जवान भी घायल हुए हैं।
पुलिस ने चारों तरफ बैरीकेटिंग कर दी है, पुलिस पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स मौके पर मौजूद है। पीएसी के एक ट्रक में आग दी गयी। प्रशासन ने आंसू गैस के गोले और हवाई फायरिंग के जरिए उपद्रवियों को नियंत्रण में करने की कोशिश की । झड़प के दौरान एडीजी प्रेम प्रकाश की गाड़ी पर भी पथराव हुआ। जिसमें एडीजी का गनर पत्थर लगने से गंभीर रूप से जख्मी हुआ है।
प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद हुए बवाल को लेकर एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश बोलो कि सभी आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी होगी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश अवस्थी, कार्यवाहक डीजीपी, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर व पुलिस मुख्यालय स्थिति पर नजर रखें हुए हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को शांति व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।
उधर सहारनपुर जिले में भी शुक्रवार का दिन मुस्लिम समुदाय के हंगामे की भेंट चढ़ गया। यहां जुमे की नमाज के बाद नमाजियों ने नारेबाजी करते हुए घंटाघर चौक पर जाम लगा दिया। पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए जाम लगाने वाले नमाजियों को वहां से हटा दिया। इसी दौरान झोपहर 1 बजे जबरन दुकानों को बंद कराने के नाम पर लोग इकट्ठा हो गए और उन्होंने तोड़फोड़ शुरू कर दी।
सहारनपुर की जामा मस्जिद में जुमे की नमाज अदा करने के बाद बड़ी संख्या में लोग इकट्ठा होकर जुलूस की शेप में नारेबाजी करते हुए घंटाघर की तरफ बढ़े। घंटाघर पर पहुंचकर इन प्रदर्शनकारियों ने जमकर हंगामा काटा, जिसके चलते पुलिस ने लाठीचार्ज कर इन प्रदर्शनकारियों को वहां से हटाया।
एडीजी लॉ एंड ऑर्डर प्रशांत कुमार ने कहा कि सहारनपुर में भीड़ ज्यादा हो गई थी, लेकिन अब हालात काबू में कर लिए गए हैं। सहारनपुर में 21 दंगाइयों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अपील जारी की है कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कोई भी गलत खबर पोस्ट न करें, नहीं तो सख्त कार्रवाई की जाएगी। घंटाघर पर नमाज के बाद कुछ लोग इकठ्ठा हुए, जिन्हें पुलिस ने तत्काल तितर-बितर कर दिया। संदिग्धों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।