मिहींपुरवा(बहराइच)। मोतीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़वा गांव में देर रात को एक ग्रामीण के घर रखे सिलेंडर में विस्फोट से आग लग गई। तेजी से फैली आग लपटों ने पड़ोस के अन्य मकानों को चपेट ले लिया। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लाखों का नुकसान अग्निकांड में हुआ है।
कुड़वा निवासी ननकई पत्नी मनोज अपने झोपड़ी में खाना बना रही थी, इस दौरान गैस लीक होने की वजह से सिलेंडर में आग लग गयी। ननकई इससे पहले कुछ समझ पाती, आग ने झोपडी में फैल गयी। कुछ ही देर बाद सिलेंडर में विस्फोट हुआ और उसने पडोस की तीन झोपड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। ग्रामीणों ट्यूबवेल व हैंडपंप की मदद से आग पर काबू पाया लेकिन तब तक एक नई मोटरसाइकिल, नगदी, बर्तन, कपड़े, व दैनिक वस्तुएं जलकर खाक हो गई।
मौके पर छोटी दमकल की गाड़ी भी पहुंची। सूचना मिलने पर मोतीपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और हलके के लेखपाल द्वारा मौके पर पहुंचकर जांच कर नुकसान का आंकलन किया गया। अग्निकांड में ननकई पत्नी मनोज, संतोष पुत्र रामसेवक, रेशमा पत्नी रिंकू और बडके की झोपडी जल गयी।