मिहींपुरवा(बहराइच)। हिंदी पत्रकारिता दिवस पर तहसील क्षेत्र के दो पत्रकारों मनोज तिवारी और मिथिलेश जायसवाल को सीतापुर की एक संस्था ने पत्रकारिता भूषण सम्मान से सम्मानित किया है। दोनों पत्रकारों के सम्मानित होने पर जनपद के पत्रकारों ने हर्ष जताया है।
तहसील मोतीपुर मिहींपुरवा के कस्बा मिहींपुरवा निवासी मनोज कुमार तिवारी लंबे समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य कर रहे हैं। उनके द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए योगदान के लिए सीतापुर की साहित्यिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक उत्थान हेतु समर्पित संस्था काव्य कला सेवा संस्थान द्वारा आयोजित हिंदी पत्रकारिता दिवस के अवसर पर पत्रकार सम्मान समारोह में पत्रकारिता भूषण सम्मान से सम्मानित किया है। इसी कार्यक्रम में संस्था द्वारा थाना मोतीपुर के ग्राम पंचायत गुलरा के भज्जापुरवा निवासी मिथिलेश कुमार जायसवाल को पत्रकारिता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों हेतु संस्था की ओर से पत्रकारिता भूषण सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया है।
संस्था के अध्यक्ष अवनीश त्रिवेदी अभय ने मनोज तिवारी व मिथिलेश जायसवाल को प्रशस्ति देते हुए उनके कार्यों की सराहना की। सम्मानित होने के बाद मनोज तिवारी व मिथिलेश ने कहा यह सम्मान मैं अपने समस्त शुभचिंतकों को समर्पित करता हूं जो समय समय पर हमारा मार्गदर्शन और सहयोग करते हैं।
ज्ञात हो कि मिथिलेश जायसवाल दोनों पैरों से दिव्यांग है। दिव्यांगता के बावजूद पत्रकारिता साहित्य सेवा प्रकृति पर्यावरण तथा गौरैया संरक्षण का कार्य कर रहे हैं। इनके कार्यों को देखते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा इन्हें 2020 में राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया जा चुका है। इसके साथ ही इन्हें अनेक पुरस्कारों से भी नवाजा जा चुका है।