बहराइच। थाना मोतीपुर क्षेत्र निवासी चार वर्षीय मासूम बालिका की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
ग्राम पंचायत कुड़वा निवासी मुकेश कुमार की चार वर्षीय बेटी प्राची रविवार दोपहर अपने घर के आंगन में खेल रही थी। कुछ ही देर में वह लापता हो गई। इस पर परिजनों ने घर के आसपास व गांव में उसकी तलाश शुरू की लेकिन काफी देर तक बालिका का पता न चलने पर उन्होंने गुमशुदगी दर्ज करवा दी। वहीं सोमवार सुबह घर से कुछ दूरी पर उसकी लाश मिली।
पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए बताया कि गांव निवासी मंजू कुमारी का मृतका के पिता मुकेश से प्रेम प्रसंग चल रहा था। लेकिन मुकेश की शादी कहीं और हो गयी, जिस वजह से दोनों में अक्सर झगड़ा होता था। मंजू शादीशुदा मुकेश से विवाह करने के लिए उस दवाब बनाती थी। प्रेमी मुकेश ने विवाह से इंकार कर दिया। इससे वो भड़क गयी और अंजाम भुगतने की धमकी दी।
एसपी ने बताया कि 29 मई को घर के सामने खेल रही प्राची को प्रेमिका उठा ले गई। इसके बाद गला दबा दिया। फिर शव को प्लास्टिक के बोरी में भर दिया। जब उसके माता पिता घर लौटे तो उन्हें घटना की जानकारी दी। मंजू के माता-पिता ने घटना को छिपाने में अपनी बेटी का पूरा साथ दिया और प्राची के शव को छत पर रखी लकड़ियों में छुपा दिया फिर अगले दिन तडके पहले उसका शव पड़ोस में ही शंभू नाथ के घर के पीछे फेंक दिया।
पुलिस ने आरोपी मंजू कुमारी, हरीराम और ननका देवी को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में तीनों ने मासूम की हत्या तथा घटना को छुपाने की बात स्वीकार की है। अभियुक्तों की निशानदेही पर घटना में प्रयोग किया गया खून लगा ईट बरामद भी की है। इस गिरफ्तारी के दौरान मोतीपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सिंह, कांस्टेबल विश्वामित्र, विनय पटेल व महिला कांस्टेबल शालिनी सहित मोतीपुर पुलिस टीम शामिल रही।