लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा में सोमवार को बजट पर चर्चा के दौरान नेता प्रतिपक्ष अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर जमकर निशाना साधा। अखिलेश यादव ने इस दौरान एक स्कूल का किस्सा भी सुनाया जब उन्हें एक बच्चे ने राहुल गांधी बता डाला। सपा अध्यक्ष ने जब यह वाकया बताया तो सदन में खूब ठहाके लगे। खुद सीएम योगी भी हंसने लगे।
अखिलेश यादव ने विधानसभा में कहा कि प्रदेश में शिक्षा की स्थिति पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने वर्तमान और पूर्व की सरकारों के कार्यकाल का भी जिक्र किया। अखिलेश यादव ने कहा, ”शिक्षा सूचकांक में यूपी सबसे नीचे राज्यों में चौथे स्थान पर है। आपको दुख हो, हमें भी दुख है। हमारा यूपी 25 करोड़ का। जिस यूपी ने इतने प्रधानमंत्री दिए हों, लगातार पीएम यूपी की वजह से बन रहे हों इनकी सरकार के। वो सरकार दिल्ली और यूपी की सरकार में शिक्षा का यह स्तर?”
अखिलेश ने कहा कि मैं हमेशा स्कूल जाता रहता हूं। पहले भी मैं स्कूलों में जाता रहता था। एक बार एक स्कूल में गया था और मैं बिल्कुल सच्ची घटना बता रहा हूं। वहां मैंने बच्चों से पूछा, मुझे पहचाना। लड़के ने कहा कि हां, मैंने आपको पहचान लिया। आप राहुल गांधी हैं। अखिलेश का इतना कहना था कि पूरे सदन से हंसने की आवाज आने लगी। सीएम योगी आदित्यनाथ भी मुस्कुराते नजर आए। इस दौरान सत्ता पक्ष के कुछ सदस्यों ने टिप्पणी कर दी, क्या नहीं हैं? इस पर अखिलेश ने कहा कि मैं जानता हूं आपकी सोच।
अपनी बात पर हंसे जाने से को लेकर सपा अध्यक्ष ने कहा कि इन्हें दुख इस बात का नहीं है कि यूपी नीचे से चौथे स्थान पर है, इन्हें खुशी इस बात की है कि मैंने कांग्रेस पार्टी के नेता का नाम ले लिया। दुख इस बात का नहीं है इन्हें कि स्वास्थ्य के आंकड़ों में हम कहां खड़े हैं। सब लाइव जा रहा है। आज स्कूलों में बच्चों की भारी कमी है, जो आप कहते हो कि 2 करोड़ बच्चों को पढ़ाएंगे। आप उनको पढ़ा रहे हैं जो सबसे गरीब हैं। जब संपन्न हैं वह पढ़ने कहा चल गए। कहां से मुकाबला करेंगे।
अखिलेश यादव ने विधानसभा में बजट को लेकर कई सवाल खड़े किए। उन्होंने कहा कि विभाग के खर्च करने की क्षमता कितनी है? आपकी स्मार्ट सिटी का क्या हुआ? सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए क्या किया? स्वच्छ भारत का सपना दिखाया और शहरों में गंदगी का भरमार है। अखिलेश ने कहा कि युमना नदी, काली नदी, गंगा नदी के लिए क्या किया। हमारी सरकार ने वरुणा नदी के लिए काम किया। नेता प्रतिपक्ष ने बजट को बंटवारा बताते हुए कहा कि बिजली विभाग के बजट में कोई ग्रोथ नहीं है। सड़कों पर काम नहीं हो रहा है।