मिहीपुरवा । क्षेत्र में पिछले दो दिनों से तेज आंधी के कारण बिजली आपूर्ति पोल टूट कर लाइन सहित जमीन पर गिर गए। इससे बिजली विभाग को काफी नुकसान हुआ तथा बिजली आपूर्ति ठप होने से बिजली पानी का संकट भी पैदा हो गया।
शनिवार की देर शाम आई तेज आंधी ने जनजीवन प्रभावित कर दिया। मिहीपुरवा तहसील की ग्राम सभा जलिमनगर के मझरा मोगलहन पुरवा गाँव में शनिवार शाम ट्रांसफार्मर सहित 3 पोल गिर गए। जिससे आवागमन प्रभावित हो गया। गनीमत रही उस वक्त वहां कोई मौजूद नही था वरना बड़ा हादसा हो सकता था। विद्युत उपखंड मिहींपुरवा जेई अजय कुमार ने बताया कि आंधी-बारिश की वजह से नुकसान हुआ है, जल्द ही समस्या का समाधान कर आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी।
साथ ही नवाबगंज-नानपारा मार्ग पर नौबस्ता और रामनगर के बीच मार्ग के किनारे लगे हाईटेंशन लाइन के चार विद्युत पोल टूटकर आंधी में गिर गए। वहीं मासूपुर के पास सेमर का पेड़ खंभे पर जा गिरा। जिससे रात से ही इलाके की 50 हजार से ज्यादा की आबादी अंधेरे में ही रही।
इसके अलावा मोतीपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत खैरी समैसा में शनिवार देर रात आई तेज आंधी में एक घर की कच्ची दीवार ढह गई। इससे घर में सो रही नसीर की पत्नी हमीदुल (32) की मलबे में दबकर मौत हो गई। वहीं, खैरीघाट थाना क्षेत्र के एडुकहा गांव में आंधी के दौरान पक्की दीवार ढहने से बुजुर्ग नान्हू (65) की मलबे में दबने से मौत हो गई। तेज आंधी से सैकड़ों पेड़ के साथ ही दर्जनों बिजली के पोल धराशायी हो गये।