बहराइच। जिले में शनिवार सुबह टूरिस्ट बस व पेट्रोल टैंकर में की भिडंत हो गई। हादसे में 3 लोगो को मौत हो गई। जबकि 12 लोग घायल हो गए। जिसमे तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जाती है। हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा शोक व्यक्त किया है।
देहात कोतवाली इलाके के गोलवा घाट के नजदीक मोटरसाइकिल एजेंसी के पास टूरिस्ट बस और पेट्रोल टैंकर में भिड़ंत हो गई। बताया जा रहा है कि बस में लगभग 17 लोग सवार थे जो दिल्ली से नेपाल जा रहे थे। घटना की सूचना पर सीओ सिटी विनय द्विवेदी व देहात कोतवाल सत्येंद्र बहादुर सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ ने बताया कि क्षतिग्रस्त वाहनों को सड़क से हटाकर किनारे करवा दिया गया है आवागमन बहाल है 3 यात्रियों की मौत हुई है घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल भेजा गया।
गाड़ी में सवार सभी लोग नेपाल मूल के बताए जा रहे हैं। इसलिए इनके परिजनों को सूचित करने में समस्या आ रही है। हादसे पर मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचने और घायलों का निशुल्क उपचार कराने के निर्देश दिए हैं।