नानपारा (बहराइच)। बुधवार को अमीर हसन कॉलेज ऑफ फार्मेसी नानपारा के 58 छात्र- छात्राओं को टैबलेट वितरित किया गया। साथ ही आईटीआई शाखा के 196 बच्चों को टैबलेट वितरित किया गया।
योगी सरकार युवाओं का मनोबल बढ़ाने के लिए योजनाएं चला रही है। इसी क्रम में छात्र-छात्राओं में टैबलेट व स्मार्टफोन वितरित किया जा रहा है। बुधवार को कार्यक्रम की शुरुआत स्वागत गीत से हुई। टैबलेट वितरण के दौरान विधायक राम निवास वर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने अपने सारे वायदे को पूरा किया है। आचार संहिता खत्म होते ही बच्चों में उपकरण बांटे गए हैं। इस अवसर पर अमीर हसन कॉलेज ऑफ फार्मेसी में 58, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान लखैयाकला के 57 व राजकीय प्रशिक्षण संस्थान में 139 छात्रों को टैबलेट का वितरण किया गया।
कार्यक्रम में विधायक राम निवास वर्मा, उप जिलाधिकारी अजीत परेश, पिछड़ा मोर्चा के जिलाध्यक्ष कृपा राम वर्मा, महाविद्यालय के प्रबंधक गुफरान फारुखी, उपाध्यक्ष अतीक अहमद, कोषाध्यक्ष गुफरान फारुखी, नोमान फारुखी और मुस्तफा सहित विद्यालय के स्टाफ उपस्थित रहे। साथ ही लखैया कला के अरुण कुमार श्रीवास्तव, अब्दुल मजीद, मोनिका श्रीवास्तव, अजय चौहान, अंजुम इख्तियार, संजय अरोड़ा मनोज, पूनम पांडेय, व्रजेंद्र प्रताप सहित अन्य उपस्थित रहे।