बहराइच। महामना मालवीय मिशन के तत्वाधान में सोमवार को सरयू नदी के उद्भव स्थल ग्राम चिकनिया गायघाट में नशा उन्मूलन चौपाल एवं होली मिलन समारोह का आयोजित किया गया। मिशन के अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने नशा को सामाजिक अभिशाप बताते हुए नशा उन्मूलन महाभियान से जन सामान्य को जोड़ने का आवाहन किया साथ ही प्रभावित इलाकों में जन जागरण कार्यक्रम आयोजित करने की आवश्यकता बताई।
कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आंनद मोहन श्रीवास्तव ने उपस्थित पात्र लोगों से अनिवार्य रूप से कोविड वैक्सीन लगवाने तथा नजदीकी स्वास्थ्य केंद्रों पर जाकर प्रधानमंत्री जन आरोग्य आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील करी। कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने होली की शुभकामनाएं देते हुए भय मुक्त व नशा मुक्त पंचायत चुनाव पर बल देते हुए क्षेत्र में अवैध नशा कारोबार पर प्रभावी अंकुश के लिए जन सहभागिता की आवश्यकता बताई तथा शांतिपूर्वक त्योहार मनाने की बात कही।
आयोजित कार्यक्रम में प्रमुख रूप से महामंत्री किसान परिषद सरदार गुरुनाम सिंह, जिला सेवा प्रमुख सुरेश वर्मा , रामकृष्ण परमहंस मठ से जुड़े समाजसेवी कृष्ण चंद्र अग्रवाल, समाजसेवी चंदी लाल, भारतीय किसान यूनियन अध्यक्ष आर वर्मा, समाजसेवी दिलीप वर्मा, समाजसेवी राहुल पाण्डेय एडवोकेट, पैक्स फेड डायरेक्टर सौरभ वर्मा सहित क्षेत्रीय जन प्रतिनिधि राजेश वर्मा, चौकी इंचार्ज चिकनिया समेत सैंकड़ों लोग उपस्थित रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता पौराणिक शिवालय बाग मठ के महंत वीरेंद्र गिरी जी महाराज ने की। समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी तथा सर्वे भवन्तु सुखिनः के भाव के साथ नशा उन्मूलन महाभियान को सफल बनाने का सामुहिक संकल्प लिया।