बहराइच। मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग से जुड़े अधिकारियों व स्वंय सेवी संस्थाओं ने ग्रामीण क्षेत्रों की स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर प्रबंधन एवं नशा उन्मूलन जन-जागरण अभियान को प्रभावी बनाने के लिए बैठक का आयोजन किया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने कहा कि जनपद स्तरीय स्वास्थ्य विभाग के तत्वावधान में सुदूर ग्रामीणांचल तक बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध करवाने का हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है साथ ही मुख्यमंत्री व प्रधानमंत्री के निर्देश पर ग्रामीणांचल तक में स्थित स्वास्थ्य केंद्रों पर कोविड टीकाकरण अभियान की लक्ष्य प्राप्ति के लिए जन-जन से संपर्क किया जा रहा है। सीएमओ ने बताया कि स्वास्थ्य उप केंद्रों पर अभियान चलाकर प्रधानमंत्री आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड बनाया जा रहा है जिसे हर पात्र व्यक्ति को अवश्य बनवाना चाहिए।
सीएमओ ने लगातार बढ़ रहे कोरोना प्रभाव पर चिंता जताते हुए जनपद वासियों से कोविड नियमों का पालन करने का आवाहन किया। महामना मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने जनपद में बढ़ रहे नशा उपभोग, उत्पाद व विक्रय पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार जन-जागरण अभियान चलाए जाने की बात कही और उपस्थित लोगों से महाअभियान में सहभागिता की अपील करी।
कार्यक्रम में रूल ऑफ लॉ सोसायटी, गायत्री परिवार, आर्य समाज, मालवीय मिशन, किसान परिषद, उद्योग व्यापार मंडल, अधिवक्ता संघ आदि समाजिक संगठनों से जुड़े प्रतिनिधियों के अलावा वरिष्ठ समाजसेवी प्रेम जालान, राम गोपाल अग्रवाल, डॉ विश्वनाथ श्रीवास्तव, लाल बहादुर तिवारी, उपाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह चौहान, जिला सेवा प्रमुख सुरेश कुमार वर्मा व वीरेंद्र नाथ मौर्य आदि लोग उपस्थित रहे। समापन अवसर पर उपस्थित लोगों ने नशामुक्त समाज बनाने का सामुहिक संकल्प लिया।