बहराइच। तहसील मिहींपुरवा में मुख्य विकास अधिकारी कविता मीणा ने नवनिर्माधीन तहसील परिसर व जूनियर हाईस्कूल कुड़वा सहित कस्तूरबा गांधी विद्यालय कुड़वा का आकस्मिक निरीक्षण किया। मुख्य विकास अधिकारी ने निर्माण कार्यो मे निर्माण सामग्री समेत तमाम कार्यों की जांचकर मानक अनुसार निर्माण कार्य कराने की हिदायत दी।
लापरवाही पर सख्त कार्यवाही का आदेश देते हुए उन्होंने इसके बाद नवनिर्माधीन तहसील के पास ही बने कस्तूरबा गांधी विद्यालय जूनियर हाई स्कूल कुड़वा व एनएमसेंटर के कायाकल्प कार्यो का वृहद निरीक्षण किया। जूनियर हाई स्कूल कुड़वा के निरीक्षण में प्राचार्य मधू वर्मा से छात्रो की संख्या, मिड डे मील, ऑनलाइन पढ़ने वाले बच्चो के बारे मे जानकारी ली। पढ़ाई सम्बन्धित निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना काल मे बच्चों को कोविड-19 से बचाव करते हुए पढ़ाई मे ढिलाई कतई न बरतें। निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी के साथ उपजिलाधिकारी ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आरके चौबे, खण्ड विकास अधिकारी मिहींपुरवा चंद्र शेखर प्रसाद, खण्ड शिक्षा अधिकारी मिहींपुरवा आशीष सिंह व अन्य लोग शामिल रहे।