बहराइच। लम्बे इंतज़ार के बाद वैश्विक महामारी कोविड-19 से लड़ने के लिए पूरा देश तैयार है। कोविड-19 का टीका लगभग प्रदेश के हर जनपद में पहुंच चुका है। शनिवार को जनपद के महाराजा सुहेल देव स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय में जिलाधिकारी शम्भु कुमार व पुलिस अधीक्षक डॉ विपिन कुमार मिश्र की मौजूदगी में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच टीकाकरण कार्य की शुरूआत हुई।
सबसे पहले चिकित्सा महाविद्यालय के नोडल डॉ ओपी पाण्डेय व प्राचार्य डॉ अनिल के साहनी को कोविड-19 का टीका लगाया गया। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी सदर सौरंभ गंगवार आईएएस, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टीएन दुबे, तहसीलदार राज कुमार बैठा सहित चिकित्सक, पैरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। वहीं, इसके पहले मेडिकल कालेज के लेक्चर थियेटर में कोविड-19 टीकाकरण अभियान के देशव्यापी शुभारम्भ का लाइव प्रसारण दिखाया गया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ राजेश मोहन श्रीवास्तव ने बताया कि इसं महाविद्यालय के अतिरिक्त 3 अन्य स्थानों जिला महिला चिकित्सालय, सीएचसी जरवल एवं नानपारा पर कोरोना टीकाकरण किया जा रहा है। प्रत्येक बूथ पर एक दिन में 100 लोगों को टीका लगाया जायेगा। बताया कि पहले चरण में स्वास्थ्य कर्मियों, दूसरे चरण में पुलिस कर्मी, होमगार्ड व कोविड के दौरान मदद में जुटे कर्मचारियों व तीसरे चरण में 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों साथ ही गंभीर बीमारी से ग्रसित लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी।