बहराइच। अगर आपको अपने बच्चों के लिए बेहतर भविष्य की तलाश है तो ये खबर आपके लिये है। वह होनहार छात्र जो इस कोरोना काल में कोचिंग सेंटर बंद होने से परेशान हैं, उनके लिए यह खबर सुकून पहुंचाने वाली है। जी हां, गूगल प्ले स्टोर पर एक ऐसा एजुकेशनल एप्लिकेशन मौजूद है, जो आपको घर बैठे ही यूपीएससी, आईएएस, बैंक अधिकारी, दरोगा, समीक्षा अधिकारी बनाने का भरोसा और मार्गदर्शन दे रहा है।
Unacademy, एक ऐसा ऑनलाइन एजुकेशनल प्लेटफॉर्म है, जहां अलग-अलग विषय व क्षेत्र के बेहतरीन शिक्षक आपको घर बैठे ही प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए न सिर्फ तैयार करते हैं, बल्कि उनके द्वारा दिए गए लेक्चर को आप कहीं भी इंटरनेट की मौजूदगी में एक्सेस कर सकते हैं। ऐसे ही एक बेहतरीन टीचर हैं अमरनाथ गुप्ता, जिन्होंने कुछ ही वक्त में Unacdemy एप्लिकेशन के प्लेटफॉर्म पर वह जगह हासिल कर ली है, जहां तक आने में अन्य शिक्षकों को वर्षों लग गए। ऑनलाइन पढ़ाने की बेहतरीन शैली ने उन्हें Unacademy के टॉप एजुकेटर में शामिल कर दिया है। यह हम नहीं कह रहे बल्कि उनसे ऑनलाइन जुड़कर सीखने, समझने वाले बच्चों को अनुभव है।
कौन है ये टॉप एजुकेटर?
यूपी के बहराइच जिले के छोटे से कस्बे मिहींपुरवा के रहने वाले अमर नाथ गुप्ता पिछले 12 वर्ष से लखनऊ में रहकर प्रतिभावान छात्रों का मनोबल बढ़ाकर, मार्गदर्शन देकर उनके सपनों को साकार करने में शैक्षणिक सहयोग कर रहे हैं। इनके पढ़ाए हुए छात्र दारोगा, बैंक पीओ, इनकम टैक्स ऑफिसर व कई सरकारी, गैर-सरकारी क्षेत्रों में सेवाएं देकर नाम कमा कर रहे हैं। कई वर्षों से तमाम ऑफलाइन कोचिंग क्लासेज में सेवाएं देकर अमर सर तकरीबन एक वर्ष से ऑनलाइन प्लेटफार्म Unacademy पर पढ़ा रहे हैं। वह हिंदी, इतिहास व गणित जैसे विषयों की कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से घर बैठे छात्रों को दे रहे हैं।
कोरोना काल में जब पूरा देश तालाबंदी के दौर से गुजर रहा था, तब अमर सर उन छात्रों के लिए नई उम्मीद बने जिनको आधी-अधूरी पढ़ाई के बीच अपनी कोचिंग्स छोड़कर घर बैठना पड़ा। ऐसे में Unacademy उन निराश छात्रों के लिये नई उम्मीद बना। और इस उम्मीद में भरोसे के पंख लगाने का काम किया अमर नाथ गुप्ता ने। अमर सर की मेहनत और छात्रों के प्यार ने इन्हें Unacademy का टॉप एजुकेटर बनाया है।
हाल ही में Unacademy ने इन्हें अपनी एजुकेटर लिस्ट में पहला स्थान दिया है। इस लिस्ट में शामिल होने के बाद मिहींपुरवा के इस लाल की प्रशंसा पूरे इलाके में हो रही है। छोटे से शहर की इस बेहतरीन शख्सियत को बहराइच संदेश की टीम सलाम करती है। बताते चलें कि Unacademy के साथ अमरनाथ गुप्ता का पर्सनल यूट्यूब चैनल Vidyataru भी है जहां आपको कम्पटीशन क्षेत्र की पढाई में आने वाली हर समस्या का समाधान मिलेगा।
तो अगर आपको भी अपने बच्चे का भविष्य सुंदर बनाना है, तो उससे यह खबर जरूर साझा कीजिए। हमें उम्मीद है कि अमर सर Unacademy के माध्यम से आपके और आपके बच्चे की उम्मीद पर न सिर्फ खरा उतरेंगे, बल्कि सही दिशा में उसका मार्गदर्शन भी करेंगे। आज ही मोबाइल में Unacademy https://unacademy.com/@Amarlalit10 डाऊनलोड करें, साथ ही यूट्यूब चैनल Vidyataru सब्सक्राईब करना न भूलें। https://www.youtube.com/channel/UCsgaHDzn1Y3nIiSejN8COkA