बहराइच। जिले की मोतीपुर पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से 75 लाख की हिरोइन के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की पकड़ा गया युवक चोरी-छिपे नेपाल भागने की फ़िराक में था। मोतीपुर थाना प्रभारी जय नारायण शुक्ला व एसएसबी की संयुक्त टीम ने बृहस्पतिवार को मोतीपुर थाना क्षेत्र के पड़रिया मोड़ से संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक पर एसएसबी के गश्त के दौरान पड़रिया मोड़ के पास एक संदिग्ध व्यक्ति दिखाई दिया। शक होने पर युवक की तलाशी ली गई तो उसके कब्जे से करीब 75 लाख की हिरोइन बरामद हुई। पुलिस के मुताबिक अंतर्राष्ट्रीय बाजार में इसकी कीमत 75 लाख से भी अधिक है। गिरफ्तार युवक की पहचान एजाज पुत्र मेराज अहमद निवासी नई बस्ती थाना रुपईडीहा के रूप में हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक को पड़रिया मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त को विधिक कार्यवाही के लिए जिला न्यायालय भेजा गया है। इतने बड़े पैमाने पर बरामद हिरोइन युवक के पास कहां से आई इसका पता पुलिस जल्द ही लगा लेगी। गिरफ्तार करने वाली टीम में उपनिरीक्षक रामविलास यादव, एसएसबी एसआई अंकित चौहान, उनकी टीम व हेड कांस्टेबल उमाशंकर तिवारी, कांस्टेबल हृदेश कुमार व मोतीपुर थाने की पुलिस शामिल रही।