बहराइच। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने लॉकडाउन के दौरान ऑनलाइन शिक्षा से वंचित रहने वाले बच्चों को निशुल्क पढ़ाने का नायाब तरीका खोजा है। ऐसे बच्चे जिनके पास ऑनलाइन पढ़ने का कोई साधन नही है या अभी तक कोरोना के दौरान शिक्षा से वंचित रह गये हैं, ABVP के कार्यकर्ता उन्हें फ्री में पढ़ाएंगे।
तहसील मोतीपुर (मिहींपुरवा) के ABVP संयोजक अमित गौड़ ने बताया कि संगठन की इस मुहिम से सैंकड़ो बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखने के लिए निशुल्क परिषद की पाठशाला अभियान चलाया जा रहा है। अमित ने कहा कि वैश्विक महामारी कोविड-19 के चलते ग्रामीण परिवेश में छोटे बच्चे शिक्षा से वंचित रह गए। ऐसी स्थिति में हमारा विद्यार्थी परिषद पूरे जनपद में विभिन्न नगर इकाइयों पर प्रतिदिन 1 घंटे की परिषद की पाठशाला चला रहा है। अहतियात बरतते हुए इस पाठशाला में शारीरिक दूरी, सेनेटाइजर का प्रयोग तथा कोविड-19 से संबंधित सभी नियमों का गंभीरता से पालन किया जायेगा। ABVP जिला एसएफडी प्रमुख उत्कर्ष प्रताप सिंह ने बताया कि संकट की इस घड़ी में समाज के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचकर जिम्मेदारी का निर्वहन करना होगा। उत्कर्ष ने बताया कि ABVP पूरे देश में परिषद की पाठशाला अभियान चला रहा है, जिसके अंतर्गत हम ऐसे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने का कार्य करेंगे जो कोविड-19 के दौरान ऑनलाइन शिक्षा के माध्यम से नही जुड़ सके। इस मौके पर तहसील कार्यकर्ता अजय गोंड, नरेंद्र सिंह, हिमांशु तिवारी, सचिन चौरसिया, पुनीत शर्मा, शिखर वर्मा, अभिषेक गोंड आदि लोग मौजूद रहे।