बहराइच। देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार पार कर गई है। वहीं अकेले यूपी में बृहस्पतिवार को यह संख्या 400 के पार पहुंच गई। ऐसे में कोरोना से लड़ने के लिए देश की जनता घरों में हैं, वहीँ समाज के कुछ रक्षक उन गरीबों के लिए मसीहा बने हैं जिनको इस लॉकडाउन में 2 वक्त की रोटी नसीब होना मुश्किल है।
बृहस्पतिवार को महामना मालवीय मिशन की ओर से नगर स्थित कुष्ठ आश्रम, वृद्ध आश्रम, विकलांग आश्रय स्थल, गुल्लाबीर में सेनेटाइजर, साबुन व लंच पैकेट वितरित कर जनसेवा का संदेश दिया गया। मिशन अध्यक्ष एडवोकेट संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि मालवीय मिशन, गायत्री परिवार, रूल ऑफ लॉ सोसायटी व किसान परिषद की तरफ से निर्धन, असहाय व बीमार लोगों को लगातार मास्क, सेनेटाइजर व भोजन की सहायता देने का संकल्प लिया गया है। इसके साथ ही सर्वसमाज से सहयोग की अपेक्षा की गई है।
इस अवसर पर डॉ एसके तिवारी (मुख्य चिकित्सा अधिकारी), गायत्री परिव्राजक जगदीश मिश्र, गायत्री परिवार रामकुमार श्रीवास्तव, समाजसेवी लवकुश मौर्या शिखर समेत अन्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में भाव प्रचार समिति संयोजक कृष्ण चंद्र सर्राफ, मुख्य पशु चिकित्सा व अधिकारी डॉ बलवंत सिंह, रामरूप समाजसेवी का विशेष सहयोग रहा। कार्यक्रम के अंत में एडवोकेट संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि प्रधानमंत्री द्वारा देश को बचाने की खातिर लिए गये फैसले का दिल से समर्थन है। संकट की इस घड़ी में लोगों से घरों में रहकर लॉकडाउन के नियमों का पालन करने की अपील की गई।