बहराइच। देशभर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 5 हजार पार कर गई है। ऐसे में कोरोना से लड़ने के लिए कुछ लोग घरों में हैं, तो समाज के कुछ रक्षक उन गरीबों के लिए मसीहा बने हैं जिनको इस लॉकडाउन में 2 वक्त की रोटी नसीब होना मुश्किल है। जिले के रिसिया, मटेरा, नानपारा, रायबोझा, गायघाट, मिहींपुरवा, मोतीपुर, गंगापुर, सुजौली समेत सभी इलाकों का सन्नाटा लॉकडाउन की तस्वीरे साफ़ बयां कर रहा है।
बृहस्पतिवार को मिहींपुरवा के भाजपा कार्यालय पर विधायक सरोज सोनकर व अलोक जिंदल के नेतृत्व में गरीब व जरूरतमंदों को खाद्य सामग्री वितरित की गई। इस संकट की घड़ी में जब पूरा देश कोरोना वायरस जैसी भयंकर माहामारी से जूझ रहा है, तब विधायक द्वारा मिली सहायता से जरूरतमंदों के चेहरे ख़ुशी से चमक उठे। इस दौरान तकरीबन 120 जरुरतमंद लोगों को राहत सामग्री दी गई। विधायक ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हम सभी जरूरतमंदों को मदद करने के साथ लोगों को घर में ही रहने के लिए जागरूक व प्रेरित कर रहे हैं। कोरोना जैसी खतरनाक महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री द्वारा देश को बचाने की खातिर लिए गये फैसले का दिल से समर्थन है। अलोक जिंदल ने लोगों से अपील करी कि लॉकडाउन के नियमों का भी पूरा ख्याल रखा जाए। इस सराहनीय कार्य में समाज सेवी संतोष प्रजापति ने भी पूर्ण सहयोग दिया।