बहराइच। डीएम शम्भु कुमार ने भी कोविड-19 (कोरोना वायरस) संक्रमण के चलते एहतियात बरतते हुए आगामी 31 मार्च तक जिले के सभी सिनेमाघर, मॉल्स, क्लब, जिम जैसी जगहों को बंद करने का आदेश दे दिया है। बताते चलें कि नेपाल राष्ट्र का सीमावर्ती जनपद है इसलिए यहां से भी विदेशी नागरिकों का आवागमन बंद है।
डीएम शम्भु कुमार ने कहा कि जनपद बहराइच के सम्पूर्ण सीमा क्षेत्र में कोविड-19 के रोग से जन जीवन की सुरक्षा के उददेश्य से बहराइच के समस्त सिनेमाहाल, मॉल, क्लब, स्वीमिंगपूल, जिम के मालिक, संचालक, प्रबन्धकों को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने प्रतिष्ठानों को 31 मार्च तक नहीं खोलेंगे। यहीं नहीं कोई भी व्यक्ति अथवा व्यक्तियों का समूह कोरोना वायरस को लेकर किसी प्रकार की अफवाह नहीं फैलायेगा, न ही कोई ऐसा वक्तव्य, पर्चा, हैण्डबिल अथवा पम्पलेट वितरित करेगा और न ही इलेक्ट्रानिक संसाधनों से ऐसा कोई संदेश प्रसारित करेगा जिससे लोगों में भय उत्पन्न होता हो। उन्होंने बताया कि किसी आदेश का उल्लंघन धारा 188 के अन्तर्गत दण्डनीय अपराध होगा।