बहराइच। बहराइच शहर के संस्थापक वीर शिरोमणि महाराजा सुहेलदेव की कर्मस्थली सुहेलदेव स्मारक पौराणिक चितौरा झील के सौंदर्यीकरण व इस ऐतिहासिक स्थल को पर्यटन केंद्र के रूप विकसित किये जाने की मांग को लेकर लोकनिर्माण विभाग डाक बंगला में प्रभारी मंत्री अनिल राजभर (पिछड़ा वर्ग कल्याण) को महाराजा सुहेलदेव सेवा समिति की और से सामूहिक ज्ञापन देकर महाराजा सुहेलदेव जन्मोत्सव को भव्य रूप से मनाए जाने की मांग की गई।
सुहेलदेव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने प्रभारी मंत्री को ज्ञापन देकर अवगत कराया कि सीएम के निर्देश के बावजूद राजकीय मेडिकल कॉलेज के नाम के आगे अबतक महाराजा सुहेलदेव शब्द नही जोड़ा गया है। साथ ही राजकीय मेडिकल कॉलेज के मुख्य द्वार पर भू-माफियाओं द्वारा अवैध रूप से कब्ज़ा करके तंत्र-मंत्र व झाड़फूंक के माध्यम से भोले भाले लोगों को ठगने का काम बखूबी जारी है। बता दें कि अवैध कब्जा को हटाने के लिए मुख्यमंत्री पूर्व में निर्देशित कर चुके हैं लेकिन अबतक अवैध कब्जा नही हटाया। इसको लेकर लोगों में आक्रोश व्याप्त है। सुहेलदेव सेवा समिति के पदाधिकारियों ने अवैध कब्जेदारों को हटवा कर जमीन को मेडिकल कॉलेज परिसर में सम्माहित करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालो में महाराजा सुहेलदेव सेवा समिति के सचिव अर्जुन कुमार दिलीप, संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट, जिला पंचायत सदस्य अरविंद वर्मा व रूल ऑफ लॉ सोसायटी जिला उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह एडवोकेट सामिल थे।