बहराइच। जिलाधिकारी शम्भु कुमार ने जनपद के 23वां थाना मटेरा का उद्घाटन किया। पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर, मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर टीएन दुबे, सीओ अरूण चन्द्र, महसी के शंकर प्रसाद, जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया, थानाध्यक्ष शेषमणि पाण्डेय सहित अन्य अधिकारी तथा डॉ एके श्रीवास्तव, अम्बरीश मित्तल, आलोक अग्रवाल, आयुष, अम्बर लाल, अमरजीत सिंह, विकास गोयल, विनोद कुमार वर्मा, राजेश गोयल सहित अन्य क्षेत्रीय गणमान्य मौजूद रहे।
उद्घाटन अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए डीएम ने थानाध्यक्ष व पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया कि क्षेत्रीय ग्राम प्रधान, जनप्रतिनिधियों, संभ्रान्तजनों व क्षेत्रवासियों के साथ बेहतर समन्वय स्थापित कर क्षेत्र में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने में अपनी अलग पहचान बनाये ताकि नवसृजित थाना की छवि एक आदर्श थाने के रूप में स्थापित हो सके। पुलिस कर्मियों को आमजन के साथ मित्रवत व्यवहार रखने की भी सीख दी।
इस नए थाना क्षेत्र में ग्राम पंचायत किशनपुर माफी, असवा मोहम्मदपुर, लालपुर शिवपुर, मोहरबा, करौंदा, चरसण्डा माफी, परसपुर, एैलासपुर अगैय्या, जमालुद्दीन जोत, रघुनाथपुर, निबिया बेगमपुर, गौरा धनौली, भदवारा, समोखन, परसा खरगमन, भौखारा, लीलापारा, अमवा मौलवी व लक्ष्मनपुर शंकरपुर, कोतवाली देहात क्षेत्र की ग्राम पंचायत कुड़वारी माफी, सिंगहा, भोगाजोत, शंकरपुर लक्ष्मनपुर, भगवानपुर बिलासपुर, झालाकला, मोगरिया व सहत्तर, थाना नवाबगंज क्षेत्र की ग्राम पंचायत मदारगढ़ी व जोकहा, थाना रामगांव क्षेत्र की ग्राम पंचायत मलुआ भकुरहा व महरू तथा थाना रिसिया की 3 ग्राम पंचायत पड़़रीतारा, महरथा व बुलबुलनेवाज़ शामिल हैं।
डॉ ग्रोवर ने नवसृजित थाना मटेरा के प्रथम थानाध्यक्ष शेष मणि पाण्डेय व अन्य स्टाफ को नये थाने तथा थोड़े समय में की गयी बेहतरीन व्यवस्थाओं के लिए बधाई देते हुए कहा कि उन्हें विश्वास है कि यहां पर तैनात पुलिस कर्मी पूरी तत्परता के साथ जनता की सेवा के लिए समर्पित रहेंगे। अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रवीन्द्र कुमार सिंह, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरूण चन्द्र ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन उप निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने किया।