बहराइच। मिहींपुरवा कस्बे में पिछले दो दिन से हो रही बारिश ने आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त कर दिया है। लोग घरों में रहने को मजबूर हैं साथ ही व्यापार पर भी खासा असर देखा जा रहा है। हालत ये है कि शाम 7 बजे के बाद सड़कों पर सन्नाटा पसर जाता है। भीषण ठंड के साथ हो रही या बारिश किसानों की फसल भी बर्बाद कर रही है।
मौसम विभाग के मुताबिक बारिश की यह स्थिति कुछ दिन और रहने वाली है। बारिश की वजह से क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों के लोग भी कस्बे में आने से कतरा रहे हैं। वहीं कस्बे का जरही रोड और रेलवे स्टेशन रोड बारिश के पानी और कीचड़ से भरा पड़ा है जिससे लोगों का पैदल निकलना दूभर हो गया है। मेन रोड पर भी कई जगह नालियां कचरों से पटी पड़ी हैं जिसकी वजह से बारिश का पानी सड़क के किनारों पर भरा हुआ है। आम लोग बारिश से हो रही इस किल्लत के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को कोस्रते नहीं थक रहे।