बहराइच। विकासखंड मिहींपुरवा के वनग्राम गोकुलपुर पोस्ट धर्मापुर का गांव आज भी विकास कार्यों से अछूता है। बताते चलें कि वन ग्राम होने की वजह से पिछले साल 2018 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोकुलपुर को राजस्व गांव घोषित किया था। गांव के लोगों को आश्वासन दिया गया कि जिले में जो भी योजना आएगी वो सबसे पहले इस गांव को दी जाएगी। 2 वर्ष बीत गए लेकिन अभी तक इस गांव की समस्या जस की तस बनी हुई है। गोकुलपुर गांव के लोगों ने जिले के आला अधिकारियों से मांग करी है कि सड़क, आवास, स्वास्थ्य उपकेंद्र, जूनियर हाईस्कूल, आंगनवाड़ी सेंटर, पानी की टंकी, नाली, सार्वजनिक शौचालय आदि व्यवस्था दी जाए ताकि ग्राम वासी विकास की मुख्य धारा से जुड़ सके।