बहराइच। पश्चिम बंगाल में निर्दोष लोगों की हत्याओं के विरोध में विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रखंड ने मंगलवार को मोतीपुर तहसील मुख्यालय पर एसडीएम केपी भारती को ज्ञापन सौंपा। कार्यकर्ताओं ने पश्चिम बंगाल सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने,बंधु प्रकाश पाल और परिवार हत्याकांड की सीबीआई जांच कराने की मांग की।
राष्ट्रपति के नाम सौंपे ज्ञापन में कहा गया कि 10 अक्टूबर को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बंधु प्रकाश पाल उनकी गर्भवती पत्नी, 8 वर्षीय बेटे की हत्या कर दी गई जिससे हिंदू समाज आहत है। उन्होंने इल्जाम लगाया है कि वोटों के तुष्टीकरण की सियासत के चलते ममता बनर्जी ने मुस्लिम समुदाय को हिंदुओं पर खुलेआम अत्याचार करने की छूट दे रखी है। ममता सरकार संविधान की अनदेखी कर रही है।
ज्ञापन देने के दौरान प्रखंड अध्यक्ष (बजरंग दल) ने मांग की कि पश्चिम बंगाल में एनआरसी लागू की जाए। ज्ञापन देने के दौरान में प्रखंड अध्यक्ष संदीप सिंह, हेमंत वर्मा, मनोज गौतम, जिला सह मंत्री जयप्रकाश, ऋषि श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता, कृष्ण कुमार मौर्या, अंकुल सिंह, सूरज कुमार, शुभम चौधरी, उमेश मिश्रा, पवन निगम, छेदी लाल राजभर, रोहित तिवारी, राजवीर सिंह, धीरज निगम, अतुल मौर्या समेत सैंकड़ों लोग शामिल रहे।