बहराइच। विकासखंड मिहीपुरवा के मुर्तिहा कोतवाली से हाल ही में बहराइच में तैनात हुए तेज़तर्रार इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार मौर्य (45) की मंगलवार सुबह इलाज के दौरान लखनऊ के एक अस्पताल में मौत हो गई। इंस्पेक्टर की मौत की खबर के बाद पूरे पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ गई है।
इंस्पेक्टर की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए पुलिस लाइंस सहित जिले के सभी थानों में प्रार्थना की गई। बता दें कि प्रदीप कुमार मौर्य अपनी दमदार छवि की वजह से इलाके में अलग पहचान रखते थे। बेहद मिलनसार स्वभाव के इंपेक्टर की मौत से उनके परिजन सदमे में हैं।
गोरखपुर जिले के लोहासोडा गांव के रहने वाले इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार इससे पहले बस्ती, सिद्धार्थनगर, लखनऊ और यूपी 100 में सेवाएं देने के बाद बहराइच भेजे गए थे। कई महीनों तक मुर्तिहा थाने का कोतवाल रहने के बाद बहराइच शहर भेजा गया था। जानकारी के मुताबिक पोस्टिंग मिलने से पहले उनकी तबियत खराब हो गई।
तबियत खराब होने के बाद इंस्पेक्टर छुट्टी लेकर इलाज कराने लखनऊ आये लेकिन इनकी तबियत बिगड़ती गई। सूत्र बताते हैं कि प्रदीप मौर्या को बुखार हुआ था जिसकी वजह से वो कमजोर हो गए थे। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि उनकी मौत ड़ेंगू से हुई है।
पुलिसकर्मियों का यह भी कहना है कि उनके शरीर मे खून नहीं बन रहा था जिसकी वजह से कमजोर होते चले गए। प्रदीप मौर्या के पार्थिव शरीर को पहले उनके गांव ले जाया जाएगा उसके बाद अयोध्या में अंतिम संस्कार होगा। इंस्पेक्टर की दिवंगत आत्मा की शांति के लिए नवांगतुक मुर्तिहा थाना अध्यक्ष अशोक कुमार ने भी पुलिस दल के साथ उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी।