बहराइच। पिछले दो दिनो से तराई क्षेत्र में हो रही भारी बारिश के चलते सरयू नदी उफान पर है जिसके चलते तहसील मिहींपुरवा के कई गांवो में पानी भर गया है, इसके अलावा कई संपर्क मार्गों पर जलभराव के कारण आवागमन ठप है।गोपिया बैराज होकर बलईगांव व मटेही जाने वाले मार्ग पर पड़रिया गांव के समीप सुबह के समय से ही काफी तीव्र गति से पानी बहने लगा जिसके कारण कई वाहन सड़क पार नहीं कर सके जिससे कइ कर्मचारी व शिक्षक अपने अपने गंतव्य को बहुत मुश्किल से पहुंच पाये।
मिहींपुरवा ब्लॉक के खड़ैचा, बोटहनिया, कल्लूगौढ़ी, पड़रिया, सर्रा, लौकाही समेत दर्जनो गांवो में पानी आ जाने से लोगो को काफी मुसीबते झेलनी पड़ रही हैं। इसी बीच गांव के लोगों को बाढ़ का डर सताने लगा है। एक ही रात में नदियों के उफान पर आ जाने तथा कई गांव में पानी भर जाने से क्षेत्र के लोगो में में बाढ़ को लेकर काफी दहशत व्याप्त हो गयी। गोपिया स्थित सरयू बैराज पर मौजूद सिंचाई विभाग के अवर अभियंता रामनरेश रावत ने बताया कि बीती रात सरयू नदी का जलस्तर खतरे के निशान 133.50 मीटर के करीब 133 मीटर पर पहुंच गया था जिसके कारण कुछ गांवो के किनारे तक पानी लग गया था। इस समय नदियो के जलस्तर में गिरावट हो रही है नदी का जलस्तर 132.45 मीटर तक पहुंच गया है। उन्होने कहा कि अब तक गोपिया बैराज से 33 हजार 721 क्यूसेक पानी डिस्चार्ज हुआ है जबकि 50 हजार क्यूसेक के ऊपर पानी डिस्चार्ज होने के बाद ही बाढ़ जैसी स्थिति बनती है इसलिये ग्रामीणो को घबराने की कोई ज़रुरत नही है अभी बाढ़ जैसे कोई भी हालात नही है।