बहराइच। पिछले महीने 28 अगस्त को बहराइच भ्रमण पर आये सीएम योगी ने मेडिकल कॉलेज का नाम महाराजा सुहेल देव के नाम पर रखने की घोषणा की थी। सीएम के आगमन को महीने भर बीत चुके हैं लेकिन अभी तक मेडिकल कॉलेज के नाम को लेकर प्रशासन द्वारा कोई पहल नही की गई है। इसी मामले को लेकर बुधवार को महाराजा सुहेलदेव सेवा समिति के पदाधिकारी प्रेस वार्ता के दौरान पिछड़ा वर्ग कल्याण प्रभारी मंत्री अनिल राजभर से मिले।
दरअसल पिछले महीने बहराइच आगमन पर आए सीएम योगी आदित्यनाथ ने मेडिकल कॉलेज के नाम के साथ महाराजा सुहेलदेव का नाम जोड़ने की घोषणा की थी। सीएम आए और चले गए लेकिन अभी तक मेडिकल कॉलेज के नाम को लेकर प्रशासन ने कोई पहल नही की। वहीं दूसरी तरफ मेडिकल कॉलेज के ही मेन गेट पर झाड़ फूंक व आडम्बर फ़ैलाने वालों ने मजार बनाकर अवैध अतिक्रमण कर रखा है। बता दें कि हाईकोर्ट के आदेशानुसार कोई भी अतिक्रमण फैलाना पहले से ही प्रतिबंधित है, बावजूद इसके मेडिकल कॉलेज के मेन गेट पर अवैध अतिक्रमण अभी तक नही हटा है। इसी मामले को लेकर बुधवार को महाराजा सुहेलदेव सेवा समिति के अध्यक्ष कन्हैया लाल रुपानी, अजय सिंह, एडवोकेट आलोक श्रीवास्तव, एडवोकेट संजीव श्रीवास्तव व समिति के अन्य पदाधिकारियों ने कलेक्ट्रेट सभागार में पिछड़ा वर्ग कल्याण प्रभारी मंत्री अनिल राजभर से मिलकर ज्ञापन सौंपा। मंत्री अनिल राजभर ने इस मामले को लेकर पदाधिकारियों को त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस दौरान समिति के सदस्यों के साथ आरएसएस के लोग मौजूद रहे।