बहराइच। समाज कल्याण मंत्री रमापति शास्त्री ने शनिवार को सुजौली क्षेत्र व उसके आसपास इलाकों का दौरा किया। इस दौरान मंत्री ने सुजौली, गिरिजापुरी, चफरिया और बरखड़िया में आयोजित कार्यक्रम में पहुंच कर लोगों की समस्याएं सुनी व कार्यक्रम के दौरान लगाए गए कल्याण शिविर द्वारा विधवा एवं वृद्धा पेंशन आवेदन फार्म जमा करवाए।
समाज कल्याण मंत्री ने सबसे पहले गिरिजापुरी इंटर कालेज में पहुंचकर 200 छात्राओं को साइकिल वितरित की। मंत्री ने सुजौली के प्राथमिक विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में लोगों की समस्याएं सुनी व उपस्थित अधिकारियों से उसके निस्तारण की बात कही। इस दौरान विधवा वृद्धा लाभार्थियों को चेक वितरण किया। उपस्थित लोगों को मंत्री ने यह जानकारी दी कि सुजौली ग्राम पंचायत में छह हजार किसानों को किसान बीमा योजना के तहत 8 करोड़ 75 लाख रुपये उनके खाते में दिए गए हैं। समाज कल्याण मंत्री ने सुजौली, चफरिया, बरखड़िया, सिरसियन पुरवा में आयोजित कार्यक्रमों में लगाए गए कल्याण शिविर में पेंशन से वंचित पात्र लाभार्थियों से आवेदन प्राप्त किया । इस दौरान योगेश प्रताप उर्फ बैजू सिंह, अजीज अहंमद, जितेंद्र तिवारी, प्रमोद आर्या, घूरे प्रसाद मौर्या, सुशील गुप्ता, प्रफुल्ल जायसवाल, धीरज तिवारी, राजेश गुप्ता, जयराम गुप्ता आदि मौजूद रहे।