बहराइच। पिछले 10 वर्षों से मिहींपुरवा कस्बे के आजाद नगर गली की रौनक बढ़ाने वाले गणेश महोत्सव का समापन शुक्रवार को हो गया। विधिवत पूजा अर्चना के बाद श्री सार्वजनिक गणेश पूजा महोत्सव समिति द्वारा बप्पा मोरया के जयकारों व नम आँखों के साथ गणपति बप्पा का विसर्जन कर दिया गया। कस्बे की सभी छोटी-बड़ी दुकाने बंद करके लोग बड़ी आस्था से विसर्जन यात्रा में शामिल हुए।
भगवान के भक्तों ने गाजे-बाजे के साथ बप्पा को विदा किया। खासकर युवा वर्ग ने गणपति बप्पा के गानों व ढोल-नगाड़ों पर खूब ठुमके लगाए। छोटे से लेकर बड़े, बूढ़े व महिलाओं के साथ हर कोई गणपति बप्पा की भक्ति में सराबोर दिखा। बताते चलें कि 5 दिन तक चलने वाले इस गणेश महोत्सव का इंतज़ार बड़ी बेसब्री से भक्तों को होता है। विसर्जन यात्रा को अराजक तत्वों से बचाने व शांतिपूर्ण ढंग से निपटाने के लिए मोतीपुर एसएचओ मनोज कुमार मिश्रा पुलिस टीम के साथ विसर्जन यात्रा में मुस्तैद रहे। विसर्जन यात्रा मिहींपुरवा कस्बे का भ्रमण करते हुए गायघाट स्थित सरयू नदी पहुंची जहां अंतिम पूजा-अर्चना के बाद गणपति की मूर्ति को विसर्जित कर दिया गया। इस विसर्जन यात्रा में व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय सिंह, ग्राम प्रधान अख्तर अली, कमेटी के अध्यक्ष रवि प्रकाश मद्धेशिया,चन्द्र शेखर सिंह, संतोष जायसवाल, अभय मद्धेशिया (बल्लू), शिव कृपाल मद्धेशिया, भास्कर सिंह,रोहित कुमार, संतोष पोरवाल, गुंजन पोरवाल, सृजन गुप्ता, शुभम सोनी, रवि सोनी, पंकज जायसवाल, अंकुर नाग, विनय सोनी सहित मोतीपुर थाने की पुलिस, बीएसएफ के जवान समेत हजारों भक्त शामिल रहे।