बहराइच। क्रोध के वक्त थोड़ा रुक जाएं तो बेहतर है क्यूंकि ये क्रोध अगर अपनी चरम सीमा पार कर गया तो किसी की जान भी ले सकता है। बहराइच के रुपईडीहा थाना क्षेत्र में रविवार को ऐसी घटना घटी जिसके बाद आसपास के लोग सहम गये हैं। दरअसल रुपईडीहा के कल्यानपुर बेल्भरिया में खेत में एक 8 साल का बच्चा बकरी चराने गया था। बकरी चरते हुए गलती से पड़ोसी के खेत में चली गई बस इसी बात पर नाराज चचेरे बाबा ने अपने आठ वर्षीय पोते को फावड़े काटकर मौत के घाट उतार दिया। फ़िलहाल हत्यारोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक कल्यानपुर बेल्भरिया गांव निवासी नूर हसन (8) पुत्र मोहर्रम अली बकरी चराने गया, इसी दौरान नूर हसन की बकरी चचेरे बाबा इशहाक पुत्र रमजान के खेत में चली गई। जानकारी मिलते ही गुस्से में आग बबूला इशहाक खेत पहुंचा और नूर हसन पर फावड़े से हमला कर दिया। फावड़े के हमले से उसका गला कट गया और मौके पर ही नूर हसन ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि हत्या करने वाले चचेरे बाबा को गिरफ्तार कर लिया गया है। बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूरा गांव इस दर्दनाक घटना से डरा हुआ है। इलाके में पुलिस बल मौजूद है।