बहराइच। महामना मालवीय मिशन अवध की ओर से परसननाथ शिवालय रायबोझा में आयोजित पर्यावरण गोष्ठी को संबोधित करते हुए सांसद बहराइच अक्षयवर लाल गौड़ ने कहा कि ज्यादा से ज्यादा पेंड़ लगाकर उन्हें संरक्षित करना समाज और जीवन के लिए बहुउपयोगी है। बिना पेड़ों के धरती पर जीवन संभव नही है।
उन्होंने आवाहन किया कि किसान खेतों के चारों तरफ पेंड़ लगाए ताकि उनके जीवन स्तर में सुख समृद्धि आ सके। कार्यक्रम का संचालन करते हए अध्यक्ष मालवीय मिशन संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि बहराइच जनपद के ग्रामीण इलाकों में किसान,मजदूर व गृहस्थ जनों से समन्वय और संवाद बना कर पर्यावरण रक्षण के लिए पर्यावरण गोष्ठी आयोजित कर पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण किया जा रहा है। वहीं उपाध्यक्ष समाज सेवी राहुल पाण्डे ने पर्यावरण के महत्व को मानव जीवन के लिए उपयोगी बताते हुए कहा कि वृक्ष हमारे लिए जीवित देवता हैं जो हमें लगातार ऑक्सीजन व प्राणवायु प्रदान करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शिवालय बाग महन्त वीरेंद्र गिरी महाराज ने कहा कि देवालय, विद्यालय, मठ-मंदिर व चिकित्सालयों में पंचवटी प्रजाति के पेड़ लगाए जाना मानव हित मे होगा। संगोष्ठी को महामंत्री किसान परिषद सरदार गुरुनाम सिंह और समाजसेवी दिलीप वर्मा ने संबोधित किया तथा,वीरचन्द व प्रमोद वर्मा, सरदार मेजर सिंह, सरदार सुखवीर सिंह, इंस्पेक्टर मोतीपुर मनोज मिश्रा सहित सैंकड़ों ग्रामीण कार्यक्रम में उपस्थित रहे। समापन अवसर पर मंदिर परिसर में पंचवटी प्रजाति के वृक्षों का रोपण कर पर्यावरण संरक्षण का सामुहिक संकल्प लिया गया।