बहराइच। कतर्नियाघाट से सटे ग्राम चफ़रिया में स्थित जय माँ दुर्गा मॉन्टेसरी स्कूल में नेहरू युवा केन्द्र की तरफ से खण्ड स्तरीय पड़ोस युवा संसद एवं योग शिविर का आयोजन किया गया। यह आयोजन नेहरू युवा केन्द्र की जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह की अध्यक्षता में हुआ जिसके मुख्य अतिथि विद्यालय प्रधानाचार्य प्रवीण सिंह और विशिष्ट अतिथि दीपक मदेशिया रहे।
आयोजन का शुभारम्भ योग शिक्षक दीपक कुमार गुप्ता द्वारा योग के जरिए किया गया। इस दौरान उन्होंने लोगों को प्रणायाम, कपालभांति, गौरक्षासन सहित कई आसन कराए। इस दौरान जिला युवा समन्वयक अनन्या सिंह ने मौजूद युवा मंडल के सदस्यों और पदाधिकारियों से आगामी 21 जून को इंदिरा स्टेडियम में होने वाले योग में शामिल होने की अपील की। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केन्द्र ग्रामीण स्तर के युवाओं की प्रतिभा को निखारता है और उन्हें आगे बढ़ने में सहयोग करता है। वहीं पड़ोस युवा संसद के विषय विशेषज्ञ गौतम वर्मा ने सभी युवा मंडल के सदस्यों के गांव की समस्या और समाधान के बारे में विस्तृत चर्चा की। उन्होंने गांव की समस्या को दूर करने के उपाय सुझाए। बतौर मुख्यअतिथि मौजूद प्रवीण ने कहा कि युवाओं को अपने अपने गांव की समस्याओं का समाधान स्वयं करना होगा। इस मौके पर आदर्श मिश्रा, योगेंद्र प्रकाश, अनिल कुमार, दिनेश यादव समेत मिहींपुरवा व कारीकोट के 80 सदस्य उपस्थित रहे।