बहराइच। तहसील के लिए नामित की गई जमीन पर भवन निर्माण की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। लगभग 1.1 करोड़ की लागत से बनने वाले इस भवन को बनाने की जिम्मेदारी PWD विभाग को दी गई है। यह तहसील मिहींपुरवा के ग्राम कुडवा स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय के पड़ोस में बनने जा रही है। निर्माण के लिए ग्राम पंचायत की 2.1 हे0 भूमि को अधिग्रहीत किया गया है।
मंगलवार दोपहर लोकसभा बहराइच के नव निर्वाचित सांसद अक्षयवर लाल गौंड द्वारा तहसील भवन निर्माण के लिए गांव कुडवा मे चयनित भूमि पर हवन पूजन के बाद शिलान्यारस किया गया। इस अवसर पर एसडीएम बाबूराम, तहसीलदार केशवराम, खंड विकास अधिकारी चंद्रशेखर प्रसाद, PWD के सहायक अभियन्ता आरके चौबे, अवर अभियन्ता बृजेश प्रताप सिंह, अवर अभियंता बृजेश वर्मा, अवर अभियंता वीरेंद्र प्रताप सिंह, कुड़वा के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि आनंद वर्मा, सदस्य जिला पंचायत सतीश पोरवाल, पूर्व प्रमुख श्रवण कुमार मद्धेशिया सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय मौजूद रहे।