बहराइच। विकास भवन सभागार में पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर के साथ जिले के शराब व्यापारियों की बैठक हुई।उन्होंने सभी को निर्देश दिया कि बाराबंकी की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना से सबक लेते हुए सभी लोग पूरी तरह से सतर्क रहें तथा विभागीय आदेशों एवं निर्देशों का पालन करें। सभी अनुज्ञापियों को निर्देश दिया कि ठेकों तथा गोदाम पर ऐसे व्यक्तियों को प्रवेश की अनुमति दें जो लोग आपके विश्वासपात्र हों।
एसपी ने कहा कि शराब से सम्बन्धित किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर सम्पूर्ण जिम्मेदारी अनुज्ञापी की होती है इसलिए सभी लाईसेंसधारक गोदाम व प्रतिष्ठान पर आने वाली डिलीवरी की स्वयं जाँच कर लें। मदिरा व्यवसाय के संचालन में पूरी सतर्कता बरतें. डॉ. ग्रोवर ने अनुज्ञापियों को यह भी सुझाव दिया कि अपने परिसर से ऐसे कारकों को तत्काल दूर करें जिससे कि दूसरे लोग रि-पैकिंग कार्य के लिए प्रेरित होते हैं। इसके लिए सबसे आवश्यक है कि खाली पड़ी बोतलों इत्यादि को तत्काल निस्तारित करा दिया जाये जिससे रिपैकिजिंग की संभावना न रहे। पुलिस अधीक्षक ने अनुज्ञापियों को यह भी सुझाव दिया कि यदि उनके संज्ञान में किसी स्थान पर अवैध शराब व्यवसाय संचालन की जानकारी आती है तो इसे तत्काल जिला प्रशासन की जानकारी में लायें, ताकि ऐसे लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही कर ज़हरीली शराब जैसी दुर्घटनाओं पर अंकुश जगाया जा सके। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी राम सुरेश वर्मा व जिला आबकारी अधिकारी प्रगल्भ लवानिया, आबकारी निरीक्षक आशुतोष कुमार उपाध्याय, अरविन्द कुमार सिंह, पुरूषोत्तम प्रताप टण्डन, दिनेन्द्र कुमार सिंह सहित बड़ी संख्या में अनुज्ञापीगण मौजूद रहे।