गोंडा। लोकसभा चुनाव में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भाजपा को भारी जीत मिली। सरकार की लोकप्रियता का आलम ये है कि अब मोदी के नाम पर लोग अपने बच्चों के नाम भी रखने लगे हैं। यूपी के गोंडा जिले से एक ऐसी खबर आई है जहां एक मुस्लिम परिवार ने अपने बच्चे का नाम में नरेंद्र मोदी रखने के लिए डीएम को ज्ञापन दिया है।
पूरी घटना गोंडा के वजीरगंज कस्बे की है जहां परसापुर महरौर में 23 मई को मैनाज नाम की मुस्लिम महिला ने एक बच्चे को जन्म दिया। बच्चे का नाम रखने पर बात चली तो मां ने कहा कि इसका नाम प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर रखा जायेगा। पहले तो लगा महिला मजाक कर रही है लेकिन वो गंभीरता से अपनी बात दोहराती रही। बच्चे के पिता का नाम मुश्ताक अहमद है। वो खाड़ी देशों में जॉब करते हैं और इस वक्त घर पर नहीं हैं। मुश्ताक के पिता इदरीस ने अपनी बहू का समर्थन किया और बच्चे का नाम नरेंद्र मोदी रख दिया गया। फोन पर बच्चे के पिता से सहमति ली गई और डीएम ऑफिस जाकर एक हलफनामा दर्ज किया गया। हलफनामें में लिखा है कि परिवार रजिस्टर में बच्चे का नाम नरेंद्र मोदी लिखा जाए। डीएम ने सहमति देते हुए बच्चे का नाम नरेंद्र मोदी रखने की इजाजत दे दी है।