बहराइच। सुजौली थाना क्षेत्र सेवार्थ फाउंडेशन कार्यालय गिरजापुरी में शनिवार को कार्ययोजना निर्माण बैठक का आयोजन किया गया। वनवासी सभागार में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता सामाजिक कार्यकर्ता जंग हिंदुस्तानी ने की। इस अवसर पर लोकसभा चुनाव में बढ़-चढ़कर के मतदान करने वाले वनवासियों को हार्दिक धन्यवाद दिया गया।
जंग हिंदुस्तानी ने कहा कि लोकतंत्र में मतदाता की इच्छा सर्वोपरि होती है, वह जिसे चाहे उसे सत्ता पर आसीन कर देता है। जनता ने जिस बड़े विश्वास के साथ मोदी की सरकार पर भरोसा किया है और खासतौर पर वन क्षेत्र के निवासियों ने योगी जी द्वारा वनवासियों के हित में किए जा रहे कार्यों से संतुष्ट होकर जिस तरह भारतीय जनता पार्टी के पक्ष में अपना समर्थन दिया है उसके बाद अब केंद्र और राज्य सरकारों को खरा उतरने की बारी है। इस दौरान जनता यूनियन के महासचिव रघुवीर ने कहा कि हम सभी वनवासियों को एकजुट होकर वन ग्रामों को राजस्व ग्राम में परिवर्तित कराने और संपूर्ण वन अधिकारों की प्राप्ति के लिए लगातार संघर्ष जारी रखना चाहिए।
इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता रामसमुझ मौर्य ने कहा कि वन ग्रामों में शौचालय की परम आवश्यकता है क्योंकि इन्हीं कारणों की वजह से विभिन्न प्रकार की घटनाएं हो रही हैं। हमें शौचालय बनाने का अधिकार दिया जाए अन्यथा इसके लिए बड़े पैमाने पर आंदोलन छेड़ा जाना चाहिए। बैठक में उपस्थित फगनी प्रसाद, रामप्रकाश, दीनानाथ, ननकई बेगम ,शंकर सिंह ,राजेंद्र प्रसाद,तीरथ प्रसाद आदि लोगों ने अपने विचार व्यक्त किए। बैठक में भवानीपुर बिछिया टेंडिया, ढकिया,गोकुलपुर महबूबनगर,कारी कोट, तुलसी पुरवा श्रीराम पुरवा, सुकड़ी पुरवा रामपुर रतिया, कुरकुरी कुआं तथा तेला गौढी के लोग उपस्थित रहे।