बहराइच। मोतीपुर तहसील के सर्राकला पियरुआ गांव निवासी एक ग्रामीण के घर विवाह समारोह की तैयारियों के दौरान पकवान बनाते समय फूस में आग लग गई। हालांकि ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया जिससे नुकसान ज्यादा नहीं हुआ।
जानकारी के मुताबिक तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सर्राकला के मजरा पियरुआ निवासी अशोक कुमार पुत्र हेमराज के भतीजे उदय की शादी है। तय कार्यक्रम के अनुसार बृहस्पतिवार को बारात जानी है। बुधवार दोपहर घर में पकवान बन रहा था। इसी दौरान अज्ञात कारणों से मकान में आग लग गई। आग लगने के बाद भगदड़ मची तो सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए। मकान से सामान बाहर निकाला गया। आनन-फानन में पंपिंग सेट व हैंडपंप से पानी डालकर आग बुझाई गई। पीड़ित के मुताबिक अग्निकांड में लगभग 20 हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ है।