बहराइच। मुर्तिहा कोतवाली के सेमरीघटही गांव के मझरा निबियापुरवा गांव में जमीनी विवाद के चलते पिछले 6 मई को मारपीट हुई थी। इस मारपीट में एक युवक को गंभीर चोटे आई थीं। गंभीर हालत में युवक को पहले जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया गया था। लखनऊ पहुचंते ही युवक कोमा में चला गया जिसके बाद मंगलवार को उसकी मौत हो गई। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्जकर तीन को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के मुताबिक कोतवाली मुर्तिहा अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरीघटही के निबियापुरवा गांव निवासी किशोरी (40) पुत्र सनेही का पड़ोसी माधव से जमीनी विवाद चल रहा था। इसी विवाद के चलते छह मई को माधव पुत्र गुरुचरण, राजेंद्र पुत्र माधव, लक्ष्मी नरायन पुत्र माधव व संदीप पुत्र टीकाराम ने किशोरी को लाठियों से पीटकर अधमरा कर दिया था। परिवार के लोग किशोरी को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मोतीपुर ले गए। यहां से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। सिर में चोट ज्यादा लगने से जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने उसे लखनऊ रेफर कर दिया। लखनऊ में इलाज के दौरान किशोरी की मौत हो गई। मुर्तिहा प्रभारी निरीक्षक श्याम सरोज ने बताया कि मारपीट के बाद किशन के भाई की तहरीर पर मारपीट व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया था लेकिन उसकी मौत हो गई। मौत के बाद अब सभी के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज किया गया है। मामले में तीन लोग गिरफ्तार भी हो चुके हैं जिनके खिआफ कार्यवाही जारी है। जल्द ही सभी को जेल भेज दिया जाएगा।