बहराइच। सुजौली थाना क्षेत्र के कारीकोट जैसे छोटे गांव में रहने वाले दीप कुमार सिंह ने अपने पिता आदित्य प्रताप का सिर गर्व से ऊँचा किया है। दीप कुमार का चयन सोमवार को वॉलीबॉल यूथ नेशनल कैंप के लिए हुआ है। दीप की इस कामयाबी के पीछे की वजह उनका हुनर व आत्मविश्वास है।
परिजनों के मुताबिक दीप कुमार 5 वर्ष पहले गांव मे ही अपने दोस्तो के साथ वॉलीबॉल खेलते थे। दीप की मेहनत, लगन को देखते हुए उसके भाई व रिश्तेदारों ने उसका दाखिला वर्ष 2016 में लखनऊ स्थित केडी सिंह बाबू स्टेडियम में करवा दिया जिसके बाद दीप के हौंसले को पंख लग गए। केडी सिंह में दीप 7 से 8 महीने तक खेलते रहे लेकिन तबतक उनका ट्रायल नही हो सका। इसके बाद यहीं से वर्ष 2017 में दीप कुमार का सीनियर स्टेट में चयन हुआ जो सुल्तानपुर में खेला गया। इसी दरमियान दीप कुमार को बरेली में अंडर 17 में भी जगह मिली। कड़ी मेहनत के बाद आखिरकार दीप की मेहनत रंग लाई और उनका सेलेक्शन यूथ नेशनल कैंप मे हुआ। दीप कुमार के कोच अरुण जक्मोला ने बताया की वॉलीबॉल यूथ नेशनल चैम्पियनशिप का आयोजन रुद्रपुर उत्तराखण्ड मे 21 मई से 31 मई तक होना है जिसका फाइनल मैच 31 मई की शाम खेला जाएगा। दीप कुमार इसी चैम्पियनशिप का हिस्सा बनेंगे। दीप इण्टरमीडिएट के छात्र है और उत्तराखण्ड में आर्मी की टीम से भी खेल रहे हैं।