बहराइच। कृषि उत्पादन मण्डी समिति परिसर सलारपुर में 23 मई को सम्पन्न होने वाली मतगणना के लिए एसपी ने अधिकारियों के साथ बैठक की। मजिस्ट्रेट व पुलिस आफिसर्स के साथ मण्डी परिसर में आयोजित बैठक को सम्बोधित करते हुए डॉ गौरव ग्रोवर ने सभी अधिकारियों व कर्मचारियों का आहवान्ह किया कि मतदान की तरह मतगणना कार्य को भी बखूबी सम्पन्न कराया जाए।
बैठक के दौरान बताया गया कि मण्डी परिसर के गेट संख्या 1 से मतगणना कार्य के लिए नियुक्त अधिकारी व कर्मचारी, प्रत्याशी व उनके निर्वाचन अभिकर्ता व गेट संख्या 2 से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बलहा, नानपारा, मटेरा व महसी के लिए नियुक्त मतगणना अभिकर्ता तथा गेट संख्या 3 से विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र बहराइच, पयागपुर व कैसरगंज के लिए नियुक्त मतगणना अभिकर्ता प्रवेश करेंगे। बैठक के दौरान मुख्य विकास अधिकारी अरविन्द चौहान, उप जिला निर्वाचन अधिकारी राम सुरेश वर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण रवीन्द्र सिंह, मुख्य राजस्व अधिकारी प्रदीप कुमार यादव ने भी सेक्टर अधिकारियों व पुलिस अधिकारियों को सुव्यवस्थित ढंग से मतगणना सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट जय प्रकाश, एसडीएम सदर कीर्ति प्रकाश, एसडीएम डॉ संतोष उपाध्याय, एसडीएम रामजीत मौर्य, एसडीएम एसएन त्रिपाठी, एसडीएम बाबू राम, पुलिस क्षेत्राधिकारी नानपारा अरूण चन्द्र सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी मौजूद रहे।